बच्चे के लिए छोड़ी प्रमिका और पत्नी..! फिर भी ताउम्र रहे बेऔलाद। पीछे छोड़ गए 627 करोड़ की प्रॉपर्टी

लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी आज। वो सिर्फ खुशी नहीं मेरा पूरा दौर थे। एक्टर को याद कर सायरा बानू हुई इमोशनल। सायरा ने पुण्यतिथि पर दिलीप साहब को दी श्रद्धांजलि। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर शेयर की कुछ खूबसूरत यादें। सायरा बानो का इमोशनल नोट हो रहा वायरल। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो लेजेंडरी एक्टर जिन्हें आज भी याद किया जाता है। उनकी मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी।

धर्मेंद्र हो या शाहरुख खान सभी की आंखें नम हो गई थी। वहीं उनकी पत्नी सारा बानो आज तक उनकी मौत के सदमे से उभर नहीं पाई हैं। उनका 2021 में लंबी बीमारी के चलते 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। बता दें आज उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी है। इन चार सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद ना किया हो। लेकिन आज उनके दुख की सीमा नहीं है। अपने पति अपने हमदर्द की याद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और दिलीप साहब की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया गया है। जिससे उन तस्वीरों में मानो जान आ गई हो। अब आपको बताते हैं कि उस इमोशनल पोस्ट में क्या लिखा है। साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। लेकिन फिर भी मैं आज भी उनके साथ हूं। सोच में, मन में और जिंदगी में।

इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी। मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है। हर साल यह दिन मुझे उनकी यादों को नाजुक फूल की तरह प्यार और संभालने के सहेजने जैसा लगता है। उनके चाहने वाले, दोस्त, परिवार कोई भी उन्हें नहीं भूलता। उन्होंने आगे लिखा दिलीप कुमार सिर्फ मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी नहीं थे बल्कि वह एक दौर थे। छह पीढ़ियों के कलाकारों के लिए वह एक प्रेरणा रही हैं और आने वाले समय के लोगों के लिए भी वह एक चमकता सितारा बने रहेंगे।

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को पीढ़ियों का मार्गदर्शन करने वाला सितारा बताया। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार सिर्फ एक महान एक्टर नहीं थे बल्कि एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने बड़े-बड़े नेताओं जैसे पंडित नेहरू, अटल बिहारी वाजपेई और नरसिम्हा राव को भी प्रभावित किया था। साथ ही आम लोग भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। अब आपको जरा सा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन से ही सायरा बानो दिलीप कुमार की बड़ी फैन हुआ करती थी। सायरा ने फिल्मों में आने का फैसला भी दिलीप कुमार की वजह से ही किया था। वो उनसे मिलना चाहती थी, पहचान बनाना चाहती थी और उनका यह सपना पूरा भी हुआ।

सायरा बानो दिल से दिलीप कुमार को प्यार करती थी, लेकिन उनके बीच उम्र का लगभग 22 सालों का गैप था। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिलीप कुमार इसी उम्र के गैप की वजह से शादी नहीं करना चाहते थे।

लेकिन सायरा बानो के प्यार के आगे उन्होंने भी घुटने टेक दिए और साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने निकाह कर लिया। लेकिन आपको बता दें हमेशा एक बच्चे की चाह रखने वाले दिलीप कुमार ता उम्र बेऔलाद रहे। दिलीप कुमार और सायरा बानो को कभी औलाद नहीं हुई। सायरा प्रेग्नेंट जरूर हुई थी लेकिन किसी कारणवश उनका मिसकैरज हो गया था। उसके बाद वो कभी मां नहीं बन पाई। एक बच्चे के जुनून में दिलीप कुमार ने सायरा के रहते हुए पाकिस्तानी आसमा रहमान से दूसरी शादी कर ली थी।

लेकिन फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और वह 2 साल बाद सायरा बानो के पास लौट आई। वहीं सायरा बानो से पहले उनका कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है। जैसे कामिनी कौशल, वैजयंती माला और मधुबाला के साथ उनका कंट्रोवर्शियल अफेयर तो लोगों की याद में आज भी जिंदा है।

Leave a Comment