फराह खान के कुक दिलीप के साथ मुकेश छाबडा के बर्ताव को देख लोगो को क्यों आया गुस्सा?

फरा खान का कोक दिलीप अब फेमस हो गया है फरा खान के वीडियोस में लोगों को दिलीप बहुत पसंद आया और दिलीप ने अपने लिए एक ऑडियंस क्रिएट कर ली है फरा खान के साथ दिलीप अलग-अलग सेलिब्रिटीज के घर जाता है कुकिंग करते हैं और कुकिंग के बारे में ही डिस्कशन होता है फरा खान के यह वीडियोस बहुत पसंद किए जाते हैं.

फरा खान रिसेंटली दिलीप को लेकर पहुंची थी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर पर लेकिन वहां पर कुकिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि लोगों ने कहा मुकेश छाबड़ा ने दिलीप के साथ जो बर्ताव किया वो अच्छा नहीं था यह रूट बिहेवियर है और रूट भी नहीं इसे तो मिस बिहेव करना कहेंगे एक्चुअली हुआ यूं कि जिस वक्त मुकेश छाबड़ा के घर पर यह लोग कुकिंग कर रहे थे तब फरा खान अपने को दिलीप को समझाती है कि कभी भी कुछ भी बोलना तो ऐसे सामने आकर बोलना नहीं तो पीछे वाला तेरे आगे आकर बोलेगा और तू छुप जाएगा तो दिलीप फरा खान को ऐसे ही मजाक में बताता है कि जैसे मैं हमेशा आपके आगे आकर बोलता हूं दिलीप फरा खान के आगे आकर खड़ा हो जाता है तभी मुकेश चावला दिलीप को कंधे से पकड़ के पुश करते हैं जैसे मैं आपको कवर करता हूं मैम अबे उनका यह जो एक्ट है यह सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया .

लोगों का कहना है कि मुकेश छाबड़ा ने दिलीप के प्रति यह जो व्यवहार किया है यह मिस बिहेवियर है मुकेश छाबड़ा को ऐसा नहीं करना चाहिए था आप अगर दिलीप को वहां से हटाना चाहते थे तो उसके और भी तरीके हैं लेकिन यह जो एक्ट था मुकेश छाबड़ा का यह लोगों को पसंद नहीं आया दिलीप के लिए लोगों की सिंपैथी दिलीप के लिए लोगों की आवाज यह बताती है कि दिलीप ने अपनी एक बड़ी ऑडियंस क्रिएट कर ली है लोग दिलीप को बहुत पसंद करते हैं और लोग उसे देखना चाहते हैं इनफैक्ट अब लोग उसके सपोर्ट में भी आ रहे हैं और दिलीप की वजह से अब मुकेश छाबड़ा की गजब की ट्रोलिंग हो रही है.

हालांकि हमें पता है कि मुकेश छाबड़ा ने यह जानबूझकर नहीं किया है उनसे हो गया है उन्हें नहीं लगा था कि कैमरा के ऊपर यह चीज ऐसी दिखेगी हालांकि कैमरा पर जब मुकेश छाबड़ा ने दिलीप को पुश किया तो वो वाकई में थोड़ा अजीब लगा.

Leave a Comment