चंद हजार कमाने वाले दिलीप की चमक उठी किस्मत रसोई में खाना बनाते बनाते बाबर बाबू और चले विदेश दिलीप बाबू पर बरसी छप्पर फाड़ खुशियां तो एयरपोर्ट पर बांटी मिठाइयां भाई इसे कहते हैं किस्मत फरा का कुक बनकर उनके रसोई दिलीप के तो भाग ही जाग उठे हैं जनाब चूल्हा चौका करते-करते अब विदेश जा रहे हैं पहले बिहार में बनवाया छह बैडरूम वाला आलीशान घर फिर लग्जरी कार के बने मालिक बॉलीवुड के किंग खान के साथ कर लिया एक्टिंग डेब्यू और अब मालकिन फरा खान के साथ विदेश चले बावर्ची बाबू सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन बता दें कि यह बात एकदम सच है और इस बात का खुलासा फरा खान ने खुद स्पॉटेड वीडियो में किया है.
जी हां जैसा कि सभी जानते हैं कि इस समय फरा खान से ज्यादाेंस उनके बावर्शी दिलीप को मिलने लग गई है हर कोई बस उनसे मिलने को ही बेकरार रहता है तो अब उनके फर्स्ट फॉरेन ट्रिप की खबर सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है दरअसल बता दें कि आज गुरुवार सुबह फरा खान और उनके कुक दिलीप को ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया दिलीप का हमेशा की तरह मस्त मौला अंदाज ही देखने को मिल रहा है फरा के कुक के चेहरे पर उनके पहले इंटरनेशनल ट्रीप पर जाने की खुशी साफ-साफ नजर आ रही है जैसे ही फरा कार से उतरती है और पैप्स को पोज़ देने के लिए बढ़ती है उतने में ही दिलीप कार से बाहर आते हैं और फिर कोरियोग्राफर इस बात का खुलासा करती है कि दिलीप अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप करने जा रहे हैं।
दिलीप इस बात से इतना खुशी से झूम उठे कि वहां मौजूदा पाप्स को वह मिठाइयां तक बांटने शुरू कर देते हैं इतना ही नहीं हैरानी की बात तो यह है कि आगे की वीडियो में पाब्स और फरा खान की नहीं बल्कि दिलीप की वीडियो लेने की रिक्वेस्ट करते हैं अब इनको देखने के बाद फैंस कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा दिलीप को फेमस कर दिया तो वहीं दूसरे ने लिखा कि फरा दिलीप के कारण फेम कमा रही है।
अब एक और यूजर ने लिखा फरा खान ने सही में दिलीप को सड़क से उठाकर सीधा स्टार बना दिया बता दें कि फरा खान और दिलीप की जोड़ी को वॉग में खूब पसंद किया जाता है दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट पर खूब सुर्खियां भी बटोर रही है फरा खान के ब्लॉग में कई बड़े-बड़े सेलेब्स आते हैं जहां वो कुकिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से भी शेयर करते हैं।
कोरियोग्राफर के चैनल ने एक साल में ही लगभग 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स गेन कर लिए हैं और खबरों के मुताबिक ऐसा यह भी माना जा रहा है कि YouTube से फरा खान मोटा पैसा भी छाप रही है हालांकि फरा के इन वॉग्स के सुपरहिट होने का एक बड़ा कारण दिलीप ही है क्योंकि फरा की बातों और सितारों के राज से ज्यादा व्यूज दिलीप और उनकी मस्ती भरे बातों को सुनना पसंद करते हैं फरा के ब्लॉग्स के असली स्टार अब दिलीप बन चुके हैं तभी तो शाहरुख खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक हर सितारा दिलीप का फैन बन गया है।