दिग्विजय राठी एक ऐसा नाम है जो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा सुनने और देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके दिग्विजय राठी खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं और वजह है बिग बॉस 18 के घर से ए विक्शन जी हां जब से दिग्विजय के ए विक्शन की खबर सामने आई है तब से सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है दिग्विजय के फैंस घर वालों के साथ-साथ बीबी मेकर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
डिग विज के इविक्शन को बाय बताकर फैंस भड़कते हुए भी नजर आ रहे हैं डिग विजय के घर से बाहर होने के बाद जहां फैंस का गुस्सा फूट रहा है तो वहीं कुछ फैंस का यह तक कहना है कि दिग्विजय राठी को बिग बॉस के 50 लाख प्राइज मनी की जरूरत ही नहीं है 25 साल की उम्र में टैलेंटेड हैंडसम हंक दिग्विजय राठी ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है सोशल मीडिया स्टार दिग्विजय के पास खूब है पैसा तो खूब है शोहरत और जब बात दिग्विजय की हो ही रही है.
तो चलिए आपको उनकी कमाई प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में भी बता देते हैं 25 की उम्र में दिग्विजय करोड़ों के मालिक हैं दिग्विजय राठी की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति ₹ करोड़ बताई जाती है जी हां महज 25 साल की उम्र में व दिग्विजय 25 करोड़ की संपत्ति खड़ी कर चुके हैं बिग बॉस 18 से पहले दिग्विजय रोडीज और स्पिट्स विला जैसे यूथ बेस्ड पॉपुलर रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.
जहां वह खास तौर पर कशिष कपूर के साथ विवादों में घिरे रहे थे रियलिटी शोज स्टार का टैग हासिल कर चुके दिग्विजय की पॉपुलर में तब और भी ज्यादा इजाफा हुआ जब वह बिग बॉस 18 के घर में पहुंचे क्योंकि हर हफ्ते नॉमिनेट होने के बावजूद उन्हें लगातार अच्छे वोट मिलते रहे बिग बॉस 18 में दिग्विजय ने पर एपिसोड खूब मोटी फीस चार्ज की है हालांकि अमाउंट क्या है इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है.
लेकिन खबरों के मुताबिक दिग्विजय ने पर वीक 0000 से ₹1 लाख तक की मोटी फीस चार्ज की है 21 करोड़ नेटवर्क के मालिक दिग्विजय लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं इसके साथ ही वह लग्जरी गाड़ियों में भी सवारी करते नजर आते हैं उनके पास कई लग्जरी कार हैं जिसमें से थार [संगीत] [संगीत] से ए विक्शन को लेकर उनके फैंस बीबी मेकर्स पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं और शो को बायस बताते हुए कंटेस्टेंट के साथ भेदभाव का आरोप भी लगा रहे हैं.