मां बनने में आई मुश्किलों को याद कर रो पड़ी एक्ट्रेस कहा – बच्चे का मुंह तक नहीं देख पाई।

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक किस्सा शेयर किया है उन्होंने कहा है कि उन्हें मदरहुड बहुत मुश्किल से मिला है वो 39 इयर्स की हो चुकी थी जब वो प्रेग्नेंट थी और प्रेगनेंसी के दौरान और बच्चा पैदा होने तक उन्हें कई कॉम्प्लिकेशंस झेलने पड़े .

इनिशियली तो खुद दिया मिर्जा को ही बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था लेकिन प्रॉब्लम तब हुई जब दिया मिर्जा का बच्चा बोर्न हुआ और वह अंडरवेट था वो 801 ग्राम का ही था यही वजह है कि मैंने मेरे बच्चे को देखा भी नहीं.

डॉक्टर्स उसे डायरेक्ट में लेकर गए और क्योंकि मुझे बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ था तो मैं अपने बच्चे को देख भी नहीं पा रही थी दिया मिर्जा ने कहा कि इसी बीच मेरे बच्चे के पैदा होने के 36 घंटों के बीच डॉक्टर्स को पता चला कि मेरे बेटे के इंटेस्टाइन में एक होल है और डॉक्टर्स को उसकी तभी करनी पड़ी इतने से बच्चे की इंटेस्टाइन बाहर निकाली गई उसकी की गई और उस वक्त महामारी भी था तो काफी रिस्की सिचुएशन थी।

दिया मिर्जा ने कहा कि बेटे के पैदा होने के 20 दिन बाद मैं उसे देख पाई थी दिया मिर्जा ने बताया कि उनका बेटा जब 3.4 केजी का हुआ तब एक बार फिर से बेटे की सर्जरी की गई और 3-4 घंटे की यह चली तो इतनी सी उम्र में उनके बेटे की देखकर एज अ मदर वो काफी टूट गई .

Leave a Comment