रणवीर सिंह की धुरंधर एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही है। अभी मेजर मोहित शर्मा वाला मैटर सुलझा नहीं था कि फिल्म एक और नए पचड़े में फंस गई।
इस बार पूर्व पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान की वाइफ ने धुरंधर के मेकर्स के खिलाफ लीगल केस करने की चेतावनी दे डाली है। चौधरी असलम खान वही पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर है जिनसे प्रेरित होकर संजय दत्त का किरदार गढ़ा गया है। दोनों देखने में काफी हद तक एक जैसे ही नजर आते हैं।
असलम रियल लाइफ में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे जिन्होंने पाकिस्तान में कई और कार्टल्स को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऑपरेशन लेरी के जरिए उन्होंने लेरी शहर में गैंग वॉर्स पर लगाम लगाई थी। साल 2014 में एक बम चेतावनी में उनकी जान चली गई। मगर लोकल लोग आज भी उन्हें हीरो की तरह देखते हैं।
फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम भी एसपी चौधरी असलम ही रखा गया है। ट्रेलर में जिस तरह से उन्हें दिखाया गया उसे देखकर कई लोगों का अनुमान है कि मेकर्स ने उन्हें नेगेटिव ढंग से पेश किया है। खुद असलम खान की वाइफ नरीन खान भी उनकी भी यही आशंका है। जियो डिजिटल से बात करते हुए वह कहती हैं अगर मैंने पाया कि मेरे पति को गलत ढंग से पेश किया गया है या उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया है तो मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं लीगल एक्शन लूंगी।
मेरे पति एक निडर और जांबाज पुलिस ऑफिसर थे। उनका नाम सुनकर क्रिमिनल्स और आतंकी थर-थर कांपते थे। मुझे तो इस बात पर भी आश्चर्य होता है कि फिल्म में रहमान डकैत, अक्षय खन्ना को इतने बड़े टेररिस्ट की तरह दिखाया गया है। जबकि मेरे पति ने बताया था कि वो एक वसूली किडनैपिंग करने वाला बदमाश भर था।
ट्रेलर में चौधरी असलम को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्हें जिन्न और शैतान का बच्चा भी बताया गया है। नरीन ने इस बात पर भी आपत्ति ली है। उनके मुताबिक हम मुस्लिम हैं और इस तरह के शब्द ना सिर्फ असलम बल्कि उनकी उस मां का भी अपमान कर रहे हैं जो एक नेक और साधारण औरत थी। हालांकि नरीन ने स्पष्ट किया कि फिल्म में उनके हस्बैंड को कैसे दिखाया गया है इस पर वो पूरी फिल्म देखने के बाद ही टिप्पणी कर सकेंगी। हफ्ते भर में यह दूसरी बार है जब फिल्म लीगल मसलों में उलझती नजर आई है।
इससे पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता भी धुरंधर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट जा चुके थे। दरअसल हर तरफ यह चर्चा है कि रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है। वैसे तो डायरेक्टर ने ऐसा कुछ होने से साफ मना किया। मगर मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने इसे मानने से इंकार कर दिया। उन्हें शिकायत है कि मेकर्स ने बिना इजाजत लिए उनके बेटे पर फिल्म बना डाली है। साथ ही इसमें कई ऐसे ऑपरेशंस और टेक्निकल वारफेयर को दिखाया गया है जो इंडियन आर्मी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
