धुरंधर फिल्म की दहाड़ के आगे ऑलरेडी कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी तो फ्लॉप हो ही चुकी है और कपिल शर्मा भी धुरंधर के आगे हार मान चुके हैं और अब धुरंधर के आगे 21 फिल्म भी टिक नहीं पाई है। 21 फिल्म देशभक्ति फिल्म है।
धर्मेंद्र जी की यह आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने भी अच्छा काम किया है और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। 40 से 50 करोड़ बजट से इस फिल्म को बनाया गया और फिल्म को बहुत ज्यादा स्क्रीनंस भी दिलाने की कोशिश की गई। फिल्म को 4000 स्क्रीनंस पर रिलीज़ किया गया है ऑल ओवर वर्ल्ड।
लेकिन उसके बावजूद फिल्म की रिलीज़ के पहले ही दिन यह फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है बॉक्स ऑफिस पर। इनफैक्ट इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को अगर धुरंधर के 28वें दिन के कलेक्शन से कंपेयर किया जाए तो धुरंधर ने इस फिल्म से डबल कमाया है 28वें दिन भी। जहां एक तरफ धुरंधर के 28वें दिन के कक्शंस 15 करोड़ पार है। वहीं 21 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ ही कमा पाई है। इसे बहुत ज्यादा खराब नहीं कह सकते हैं। लेकिन यह बहुत अच्छा भी नहीं है क्योंकि फिल्म के बिजनेस को अगर देखा जाए तो इस तरह के कलेक्शन से फिल्म 50 60 करोड़ या 100 करोड़ टच कर पाएगी या नहीं ।
यह अभी कहा नहीं जा सकता है। हां, एक इस फिल्म की कहानी अच्छी है। फिल्म में कई ऐसे मोमेंट्स हैं जो आपको छू जाते हैं। कास्टिंग भी जबरदस्त है और फिल्म के डायरेक्टर श्री राम राघवन फिल्म इंडस्ट्री के वन ऑफ द बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं। एक डिसेंट फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती थी बॉक्स ऑफिस पर लेकिन फिल्म की रिलीज़ की टाइमिंग जो है वो ट्रेड एक्सपर्ट्स के हिसाब से ठीक नहीं है। धुरंधर एक सुनामी की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है और इस बीच में कई अच्छी फिल्में जो है वो छूट जाती है। ऑडियंस वह फिल्में देखने नहीं जाती है क्योंकि उनके सामने धुरंधर होती है और यही कुछ हुआ है 21 के साथ तू मेरी मैं तेरा के साथ और कपिल शर्मा की किस-किस को प्यार करूं के साथ।
कपिल शर्मा ने तो सबक ले लिया वो किस-किस को प्यार करूं को एक बार फिर से 9 तारीख को रिलीज़ करेंगे ताकि तब तक धुरंधर की जो आंधी है वो थोड़ी कम हो जाए। लेकिन करण जौहर और कार्तिक आर्यन तो मानने को ही नहीं तैयार है कि उनकी फिल्म की रिलीज की टाइमिंग गलत है। उन्होंने तो बस धुरंधर फिल्म को टॉक्सिक मस्कुलिनिटी वाली फिल्म बताकर इस फिल्म को ही रिजेक्ट कर दिया।
हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कक्शंस की वजह से कार्तिक और करन ने खुद मुंह के बल की खाई है। लेकिन हां, यह जरूर है कि ट्रेड एक्सपर्ट्स फिल्मी बिजनेस के हिसाब से धुरंधर जब इतनी शानदार तरीके से चल रही है तो फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाना ही ठीक होता है। हालांकि 21 वालों ने तो 25 दिसंबर से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को एक हफ्ता डिले भी की लेकिन उसके बावजूद धुरंधर जो है वह ठंडी नहीं पड़ रही है। यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में दूसरी फिल्मों के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ रहा
