शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर ने अपना एक वेलनेस ब्रांड ल्च किया है। मुंबई में इसकी शुरुआत की गई जहां पर करण जौहर से लेकर रेखा जी तक सभी इस इवेंट में पहुंचे। धुन इस वेलनेस सेंटर का नाम और इस वेलनेस सेंटर की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मीरा के इस वेलनेस सेंटर में क्या कुछ किया जाएगा। आपको स्लीपलेस नाइट्स अगर है तो आपकी नींद प्रॉपर आए उसके लिए थेरेपीज है। आपके अलाइन करने की थेरेपीस है। अलग-अलग तरह की थेरेपीस इस वेलनेस सेंटर में की जाएगी। चक्रा स्कैन किया जाएगा पता लगाने के लिए कि आपके सारे चक्रास अलाइन है या नहीं।
इस वीडियो के अंदर प्राइसेस भी मेंशन है कि किस थेरेपी के लिए आपको कितना प्राइस देना है और जो प्राइसेस दी गई है उसे देखकर लोगों का दिमाग फट चुका है। मीरा राजपूत के वेलनेस सेंटर में अगर आपको एक थेरेपी चाहिए एक तरह की तो 10 मिनट के 7000 देने पड़ेंगे। अगर आधे घंटे की थेरेपी आप ले रहे हैं तो आपको 15 से ₹00 देने पड़ेंगे। और अगर आप एक प्रोग्राम ले रहे हैं जो कि सात सेशन का है तो उसके लिए आपको ₹1 ₹75,000 देने पड़ेंगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसे ही यह रेट्स देखी, उनका दिमाग हिल गया और उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि यह चक्रा स्कैम नहीं यह तो चक्रा स्कैम है। वहीं एक और यूजर ने कहा कि दुबई में ऐसे कई वेलनेस सेंटर हैं। मैं वहां पर गया भी हूं और थेरेपीस भी ली है। लेकिन वो इससे बहुत सस्ते हैं। यहां पर मीरा राजपूत ने इंटीरियर और एस्थेटिक्स पर बहुत ज्यादा काम किया है। जबकि इसकी जरूरत नहीं थी।
यह सिर्फ और सिर्फ पैसा बनाने की मशीन है। वहीं एक यूजर ने कहा कि इसका तो बिल ही में डाल दे और फिर से थेरेपी लेनी पड़ेगी। तो एक यूजर ने कहा कि अब आ गई एक और बॉलीवुड स्टार की वाइफ जो अब सोशलाइड बन गई है। जिसने अपने हस्बैंड के पैसों से बिजनेस की शुरुआत की और वो सर्विसेस जो आप इसके 1/4 में ले सकते हैं उन सर्विज को यह महंगा बेच रही है। तो लोगों में एक निराशा भी रही कि यह लोग आम लोगों के लिए कुछ नहीं करते हैं। सिर्फ एलट क्लास के लिए इस तरह का इन्होंने यह सेंटर खोला