रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की रिलीज़ पर लगेगी रोक?

आदित्यधर की धुरंधर रिलीज से हफ्ते भर पहले एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। दरअसल अशोक चक्र अवॉर्ड मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स इस फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने मेकर्स के खिलाफ एक पिटीशन फाइल की है जिसमें रणवीर सिंह की फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई है।

धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी कर रही है। यह फिल्म और इसके किरदार वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। इंटरनेट पर लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि रणवीर का किरदार भी मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है। खुद उनके माता-पिता ने भी अपनी शिकायत में यही दावा किया है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह फिल्म उनके बेटे यानी मेजर मोहित शर्मा के जीवन से सीधे तौर पर इंस्पायर्ड है। इसमें उनके अंडर कवर ऑपरेशंस और स्पेशल आर्म्ड फोर्सेस में रहते हुए उनके मिशनंस और शहादत को भी दिखाया जा रहा है। समस्या यह है कि ऐसा करने से पहले मेकर्स ने इंडियन आर्मी या मेजर मोहित शर्मा के परिवार से परमिशन भी नहीं ली है।

पिटीशन के मुताबिक मेकर्स ने मेजर मोहित शर्मा के कोवर्ट ऑपरेशन और उनकी वेशभूषा को प्रमोशन का जरिया बना दिया है। इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा चल रही है। बावजूद इसके मेकर्स ने उनके परिवार को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा। परिवार ने इस बात पर जोर दिया है कि एक शहीद के जीवन कमर्शियल कमोडिटी नहीं है। इसलिए उसे इस तरह इस्तेमाल करने से पहले सही ढंग से इजाजत लेनी चाहिए थी। लेकिन धुरंधर के मामले में ऐसा नहीं किया गया है। यह एक शहीद का अपमान करने के साथ-साथ संविधान के उस आर्टिकल 21 का भी उल्लंघन करती है। जहां उनके राइट टू प्राइवेसी और डिग्निटी की बात की जाती है।

मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी से समझौता होने की संभावना भी जताई है। उनके मुताबिक मेकर्स इसमें कई सेंसिटिव मिलिट्री स्ट्रेटजी, घुसपैठ के तरीके और ऑपरेशन की डिटेल शेयर की है। जबकि इसका कोई संकेत नहीं है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए इंडियन आर्मी से इजाजत ली भी या नहीं।

हालांकि डायरेक्टर आदित्य धर या फिल्म से जुड़े किसी अन्य ऑफिशियल्स ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि कुछ दिनों पहले आदित्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में साफ किया था कि रणवीर का किरदार मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित नहीं है। तब उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वह कभी मेजर मोहित पर कोई बायोपिक बनाते हैं तो सबसे पहले उनके परिवार से इसकी इजाजत लेंगे।

Leave a Comment