हेमा का सहारा बने सनी धर्मेंद्र के बाद कितना बदला रिश्ता ?

सनी देओल ने निभाया सगे बेटे का फर्ज। धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का बने सहारा। पल-पल रख रहे सौतेली मां का ध्यान। गहरे दर्द से उभरने की कर रहे हैं कोशिश। अनबन की खबरों पर हेमा ने तोड़ी चुप्पी। धर्मेंद्र बॉलीवुड का वो चमकता सितारा जिसने दशकों तक करोड़ों दिलों पर राज किया है।

लेकिन जब यह सितारा हमेशा के लिए बुझ गया तो मानो जैसे परिवार या फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि देश भर में मातम पसर गया हो। एक्टर के निधन के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच अनबन को लेकर कई खबरें सामने आ रही थी। हालांकि हर बार इन सभी खबरों पर देओल परिवार ने चुप्पी साध रखी है।

लेकिन अब इन तमाम अटकलों पर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने खुद फुल स्टॉप लगा दिया है। उनके निधन का सबसे ज्यादा असर पड़ा हेमा मालिनी पर। जिनके लिए धर्मेंद्र सिर्फ जीवन साथी नहीं बल्कि हर मुश्किल में ढाल बनकर खड़े रहने वाले इंसान थे।

ऐसे में जब चारों तरफ सन्नाटा और खालीपन था तब सनी देओल ने आगे बढ़कर वह जिम्मेदारी उठाई जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। भले ही सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्तों को लेकर सालों तक अनबन और दूरी की खबरें आती रही लेकिन इस दुख की घड़ी में सनी ने हर तरह की कड़वाहट को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने ना सिर्फ सगे बेटे होने का फर्ज निभाया बल्कि अपनी सौतेली मां का हाथ थामकर उन्हें सहारा भी दिया।

जी हां, यह वही सनी है जिसे लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्होंने अपनी सौतेली मां और बेटियों को अकेला छोड़ दिया है। वहीं अनबन की खबरों पर अब खुद हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस वक्त परिवार को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने माना है कि अतीत में हालात मुश्किल रहे होंगे लेकिन आज पूरा परिवार एक दूसरे का सहारा बना हुआ है।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा यह हमेशा बहुत अच्छा और फ्रेंडली रहा है। आज भी यह बहुत अच्छा है। मुझे नहीं पता कि लोग क्या सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गलत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को गॉसिप चाहिए। मैं उन्हें जवाब क्यों दूं? क्या मेरे लिए सफाई देना जरूरी है? मैं क्यों दूं? यह मेरी जिंदगी है। मेरी पर्सनल लाइफ, हमारी पर्सनल लाइफ। हम बिल्कुल खुश हैं और एक दूसरे के बहुत करीब हैं। बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। मुझे नहीं पता लोग क्या कहानियां बना रही हैं। यह बहुत दुख की बात है कि लोग कुछ आर्टिकल लिखने के लिए दूसरे के दुख का इस्तेमाल करते हैं।

इसलिए मैं जवाब नहीं देती। हेमा मालिनी ने बताया कि सनी देओल धर्मेंद्र के लिए एक म्यूजियम बनाने का भी सोच रही हैं और वह उनसे भी डिस्कस करेंगी। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह धर्मेंद्र के बिना जिंदगी जीने के बारे में सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा हम 57 साल तक साथ थे। मैं उनके बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकती। मुझे हर मिनट उनकी याद आती है। ऐसा नहीं था कि हम हर समय साथ रहते थे। वो हमेशा पूछते थे तुम कहां हो? कब आ रही हो? क्या तुम वापस आ रही हो?

तो मैं भी लोनावला से वापस आ रहा हूं। वो आते थे और मेरे और परिवार के साथ यहां रहते थे। उनके बिना मुझे दुख होता है। मैं उनसे दोबारा कब मिलूंगी?

हेमा मालिनी की इन बातों से साफ है कि दुख की इस घड़ी में रिश्तों को लेकर फैल रही अफवाहएं पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। जिस वक्त लोग परिवार के टूटने की कहानियां गढ़ रहे थे, उसी वक्त सनी देओल चुपचाप अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे। पिता को खोने का दर्द उनके लिए भी कम नहीं था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को संभालते हुए परिवार को संभालने का फैसला किया।

Leave a Comment