धर्मेंद्र की निधन के बाद धर्मेंद्र के दोनों परिवारों ने अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थी। एक जो सनी देओल और उनकी मदर की तरफ से रखी गई थी बांड्रा के ताज होटल में और सेम डे पर हेमा मालिनी ने अपने जूहू वाले बंगलों पर धर्मेंद्र जी के लिए प्रेयर मीट रखी थी। दो परिवार दोनों ही परिवार धर्मेंद्र के हैं और धर्मेंद्र से जुड़े हुए थे।
उसके बावजूद क्यों अलग-अलग प्रेयर मीट्स रखी गई? क्या धर्मेंद्र के पहले परिवार ने हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को इग्नोर किया? इस वजह से यह प्रेयर मीट्स अलग-अलग रखी गई थी। अब इस पर हेमा मालिनी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। हेमा मालिनी ने कहा कि जैसा लोग कह रहे हैं वैसा कुछ नहीं है। मैंने अपने घर पर प्रेयर मीट रखी थी अलग। ऐसा इसलिए क्योंकि जो धर्मेंद्र का पहला परिवार है उनके फ्रेंड्स और रिलेटिव्स अलग हैं और मेरे फ्रेंड्स अलग हैं।
हमारे अलग-अलग सेट ऑफ फ्रेंड्स हैं इसीलिए प्रेयर मीट्स अलग-अलग रखी गई। रही बात दिल्ली में प्रेयर मीट रखने की तो मैं एक पॉलिटिशियन हूं और वहां पर भी मेरे फ्रेंड्स हैं। तो दिल्ली में भी मुझे प्रेयर मीट रखनी ही थी। और मथुरा के लोग जहां पर मैंने तीसरी प्रेयर मीट रखी वह तो धर्मपाल जी को इतना प्यार करते हैं तो उनके लिए यह प्रेयर मीट रखनी बहुत जरूरी थी। अदरवाइज सनी देओल या प्रकाश कौर जो धर्मेंद्र की पहली पत्नी है उनसे हमारे रिश्ते कोई खराब नहीं है।
दोनों परिवारों में आपसी तालमेल बनी हुई है। यह हमारा पर्सनल मामला है और हमने बात करके ही यह सारी चीजें की थी। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि धर्मेंद्र का फार्म हाउस पर बहुत दिल लगता था तो क्या सनी देओल धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर धर्मेंद्र के नाम का एक म्यूजियम शुरू करेंगे तो हेमा मालिनी ने कहा कि सनी ने इस बारे में बहुत अच्छा सोचा है और वह सही लाइन पर सोच रहे हैं और वह जल्द ही इस बारे में कुछ करेंगे। साथ ही हेमा मालिनी ने उस इंसिडेंट पर भी रिएक्ट किया जब सनी देओल ने पैप्स को गाली बकी थी।
हेमा मालिनी ने कहा कि हम इमोशनली टूटे हुए थे और यह लोग कैमरा हमारी कार में ही घुसाए जा रहे थे। तो किसी को भी ऐसी सिचुएशन में गुस्सा आएगा तो सनी का यह गुस्सा जायज था। हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र अक्सर अपने फार्म हाउस पर ही रहते थे। जिस वक्त हेमा मालिनी दिल्ली या मथुरा अपने काम से होती थी।
तब धर्मेंद्र फार्म हाउस पर रहते थे। लेकिन जैसे ही हेमा मालिनी मुंबई आती थी तब धर्मेंद्र उनके पास मुंबई वाले घर पर उनके साथ रहने आ जाया करते थे।
इस तरह से जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने अपने शेड्यूल सेट किए हुए थे और एक दूसरे के साथ वक्त बिताते थे। धर्मेंद्र को गए हुए 1 1/2 महीना हो गया है और अब हेमा मालिनी ने कहा है कि अब वो अपने काम पर फिर से लौटेगी। धर्म जी हमेशा उनकी यादों में रहेंगे।
