धर्मेंद्र को ‘पद्म विभूषण’ देने का ऐलान, खुशी से गदगद हेमा मालिनी।

धर्मेंद्र को पद्म विभूषण देने का ऐलान खुशी से गदगद हुआ देओल परिवार बहुत गर्व है बोली हेमा मालिनी बड़े दिनों बाद ड्रीम गर्ल के चेहरे पर आई मुस्कान बेटियों ने किया पिता को याद सनी बॉबी की आंखें हुई नम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2026 की शाम को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें दिवंगत एक्टर धर्म धर्मेंद्र का नाम शामिल है। इसी बीच धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि उन्हें बहुत गर्व है।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा बहुत गर्व है कि सरकार ने धर्म जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। आपको बता दें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने पिछले साल 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 60 साल से ज्यादा के अपने शानदार करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। जिसके चलते उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ी है। अब सरकार की तरफ से उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। बता दें पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।

वहीं 14 साल पहले ही को पद्म भूषण से भी नवाजा गया था। छह दशक के अपने लंबे सफर में धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर रोमांस तक हर तरह के रोल किए और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में सीता गीता, शोले, यादों की बारात, चुपके-चुपके और द बर्निंग ट्रेन जैसी ढेरों फिल्में शामिल [संगीत] हैं। धर्मेंद्र को आखिरी बार पर्दे पर 21 फिल्म में देखा गया जो उनकी मौत के बाद रिलीज की गई थी। फिल्म में उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया था। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना के पास एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो बॉलीवुड के सबसे चहते हीरो में से एक बन जाएंगे। 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई।

जिसके बाद 1966 में आई फिल्म फूल और पत्थर ने उन्हें वह पहचान दिलाई जिसके बाद धर्मेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अनुपमा फिल्म में भी उनके काम को बहुत पसंद किया गया था। बता दें एक्टर ने दो शादियां की थी। पहली 1954 में प्रकाश कौर से और दूसरी 1980 में हेमा मालिनी से। उनके छह बच्चे हैं।

पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां हैं। ईशा देओल और अहाना देओल। बता दें धर्मेंद्र के अलावा दिवंगत एक्टर सतीश शाह, सिंगर अलका और साउथ एक्टर ममूटी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। पद्मश्री में अरविंद वैद्य, राजेंद्र प्रसाद, आर माधवन और प्रसंजीत चैटर्जी का नाम भी शामिल है।

Leave a Comment