धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाई मुमताज। वेंटिलेटर पर हीमैन से मिलने की इच्छा रही अधूरी। 30 मिनट के इंतजार के बाद भी नहीं हो पाए दीदार। निधन से पहले धर्मेंद्र से ना मिल पाने का सता रहा गम। इवैन के निधन के बाद मुमताज ने बयां किया दर्द। तो हेमा मालिनी के लिए भी दिखाई चिंता। 24 नवंबर के दिन आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र। अब हमारे बीच नहीं है।
90वें जन्मदिन से पहले आखिरी सांस लेकर दुनिया से चल बसे धर्मेंद्र के जाने से ना सिर्फ देओल परिवार में मातम छा गया है बल्कि माया नगरी मुंबई में भी शोक की लहर के साथ-साथ सन्नाटा पसरा हुआ है। बड़े पर्दे के सेलिब्स लगातार देओल परिवार पहुंचकर फैमिली को हिम्मत देते हुए नजर आ रहे हैं।
तो इसी बीच धर्मेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली और बड़े पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज ने हिमेन के निधन पर अपना दुख जताया है और 89 साल के बीमार धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात ना हो पाने का गम जताते हुए दिग्गज एक्टर के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
सबसे पहले आपको बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट मीडिया इंटरेक्शन में हीन से आखिरी मुलाकात ना हो पाने का गम जताया और बताया कि मैं उनसे मिलने हॉस्पिटल गई थी। लेकिन स्टाफ ने मुझसे कहा कि वो पर हैं और किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। मैं वहां 30 मिनट तक इस उम्मीद में बैठी रही कि देख लूंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
मैं बिना मिले ही चली आई। इतना ही नहीं आगे मुमताज ने अपनी बातचीत में धर्मेंद्र की मौत के बाद अकेले रह गई हेमा के लिए भी दुख जताया और अपनी बातचीत में कहा कि मुझे उनके परिवार और हेमा जी के लिए दुख है। वो हमेशा उनके लिए समर्पित रही। उन्हें यह लॉस गहराई से फील हो रहा होगा। वो उनसे बहुत प्यार करती थी। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि मीडिया इंटरेक्शन के अलावा मुमताज ने धर्मेंद्र के लिए सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है धर्म जी आप हमेशा हमारे साथ थे और रहेंगे।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। इमोशनल नोट के साथ-साथ मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें दोनों की बॉन्डिंग और ट्विनिंग साफ-साफ दिखाई दे रही है। मुमताज की इन तस्वीरों को देख फैंस मायूस होते हुए भी नजर आ रहे हैं और कमेंट बॉक्स में धर्मेंद्र की याद में हार्ट ब्रेक इमोजी और रोने वाले इमोजी भी ऐड करते हुए नजर आ रहे हैं।
बरहाल जानकारी के लिए बता दें कि 89 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हारे धर्मेंद्र आखिरी पलों में भी वेंटिलेटर पर ही मौजूद थे और हॉस्पिटल से घर लौटने के 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गए और आखिरी सांस लेकर सभी को अकेला छोड़कर चले गए हैं। धर्मेंद्र अपने पीछे रोते बिलखते परिवार के साथ-साथ लाखों फैंस को छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं और अब सभी नम आंखों के साथ एक्टर को याद कर रहे हैं और भावनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।
