21 फिल्म करके धरमजी ने की बड़ी गलती? नाम हो रहा बदनाम।

धुरंधर की आंधी बॉक्स ऑफिस पर 21 फिल्म को ले डूबी। यह तो क्लियर हो चुका है क्योंकि 21 फिल्म ने जहां पहले दिन ₹7 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन 3 करोड़ की ही कमाई की। रिलीज़ के दो दिन बाद भी यह फिल्म महज 10 करोड़ ही कमा पाई है। जो कि फिल्म के बिजनेस के हिसाब से अच्छा नहीं। और इधर दूसरी तरफ अब फिल्म को लेकर एक अलग ही नैरेटिव शुरू हो गया है.

जो फिल्म के खिलाफ जाएगा और फिल्म के बिजनेस को और ज्यादा कम कर देगा। 21 फिल्म देखकर कई लोगों को यह लगा है कि इस फिल्म में पाकिस्तान को अच्छा दिखाने की कोशिश की है। यह प्रो पाकिस्तानी फिल्म है। जहां एक तरफ धुरंधर फिल्म में दिखाया गया है कि पाकिस्तान ने हमारे साथ कितना बुरा किया है और हमारे देश को तोड़ने के लिए किस-किस तरह की साजिशें इन्होंने बनाई है। वहीं 21 फिल्म में दिखाया गया है कि पाकिस्तान अच्छा है और पाकिस्तान के जो है वो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। वहीं भारत जो है वो बहुत ज्यादा अग्रेसिव है और इस फिल्म में इंडियन आर्मी को मेंटालिटी वाली बताई गई है। यह फिल्म जो है भारत के खिलाफ है। कई लोगों का ऐसा मानना है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल के शहादत को पूरी जस्टिस नहीं दी है.

इस फिल्म ने। साथ ही लोगों का मानना है कि इससे अच्छा तो धुरंधर फिल्म देख लो वह ज्यादा अच्छी है। फिल्मों के बिजनेस पर वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का बहुत असर होता है। और अगर 21 फिल्म का यह नैरेटिव वायरल हो गया.

तो डेफिनेटली फिल्म का बिजनेस और ज्यादा टूटेगा। कई बार नेगेटिव पीआर के चलते भी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें इस तरह की बातें फैलाई जाती है कि एक फिल्म के बारे में एक नेगेटिव नैरेटिव को मीडिया में वायरल कर दो ताकि वह फिल्म डूब जाए और दूसरी फिल्म चलती रहे।

Leave a Comment