जब आखिरी वक़्त में जिगरी दोस्त धर्मेंद्र जी को देखा तो फिरोज खान ने की ये बच्चो वाली हरकत |

बॉलीवुड इंडस्ट्री में धर्मेंद्र की इमेज ही मैन की थी। धर्मेंद्र को एक स्ट्रांग मैन के रूप में जाना जाता था। वो आदमी जो औरतों की रक्षा करता है और वो आदमी जो फिजिकल दर्द के आगे टूटता नहीं है, रोता नहीं है।

पर्सनल लाइफ में भी धर्मेंद्र इसी बात को मानते थे। इनफैक्ट एक बार वो सलमान खान के शो पर गए थे 10 कदम पर और वहां पर उनसे जब पूछा गया था कि आपको क्या लगता है कितने परसेंट मर्द रोते नहीं है तो धर्मेंद्र ने कहा था 70% मर्द रोते नहीं है क्योंकि मर्द एक स्ट्रांगनेस की निशानी है और अगर कभी आंसू आ भी जाता है तो उसे पोंछ कर वो आगे बढ़ते हैं। हमारी एक स्ट्रांग इमेज है और हम रोते नहीं है।

यह बात धर्मेंद्र ने कही थी। हालांकि उन्होंने यह भी क्लियर किया था कि वो फिजिकल पेन के चलते तो कभी नहीं रोए हैं। हां रोए जरूर हैं लेकिन जब भी रोए हैं उसकी वजह इमोशनल रही है।

और तब धर्मेंद्र ने अपना एक इमोशनल किस्सा भी शेयर किया था और बताया था कि कैसे एक बार वो 10 मिनट तक लगातार रोते ही रहे थे। धर्मेंद्र ने शेयर किया था कि उनके दोस्त एक्टर फिरोज खान जो उनके बहुत ही गनिष्ठ थे। उनकी जब तबीयत खराब हो गई थी तो वह उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे। यह बात है 2009 की जब फिरोज़ खान बीमार थे।

वो हॉस्पिटल में एडमिट थे और धर्मेंद्र से उनका पुराना नाता है। अच्छी जिगरी दोस्ती थी। दोनों ने कई सारी फिल्मों में भी साथ काम किया था। इसीलिए धर्मेंद्र फिरोज़ खान से हॉस्पिटल में मिलने गए। धर्मेंद्र ने सोचा कि अपने यार से मिलूंगा तो दर्द में यार भी थोड़ा खुश हो जाएगा। उसका मूड अच्छा हो जाएगा। लेकिन वहां पर जब धर्मेंद्र पहुंचे तो नजारा कुछ और ही हो गया। धर्मेंद्र फिरोज़ खान से मिले। उनके साथ गले लगे। उनके साथ हंस के बातें भी की लेकिन उसके बाद इतने इमोशनल हुए कि वो 10 मिनट तक रोते ही रहे। धर्मेंद्र ने कहा कि मैं भी रोता रहा और फिरोज़ खान भी रोता रहा।

मैं जब जब रोया हूं तो उसकी वजह इमोशनल रही होगी। मैं फिजिकल पेन के चलते कभी नहीं रोता क्योंकि स्ट्रांग रहना मर्दों की निशानी है और अगर आंसू आ भी जाते हैं तो हम सीक्रेटली उन आंसू को पोंछ कर आगे बढ़ जाते हैं। धर्मेंद्र की यह बात कई लोगों के दिलों को छू गई और आज भी जब धर्मेंद्र का यह किस्सा लोग सुनते हैं तो उससे रिलेट करते हैं। इनफैक्ट रिसेंटली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का था। जहां पर एक आदमी सुनसान रेलवे स्टेशन पर चुपचाप साइड में रो रहा था। इस वीडियो ने कई लोगों को टच

Leave a Comment