धर्मेंद्र को हुआ था मुस्लिम हसीना संग प्यार,बंटवारे में हुए अलग, नेशनल टीवी पर छलका “ही मैन” का दर्द!

प्रकाश कौर हेमा मालिनी से पहले भी किसी के प्यार में लट्टू थे धर्मेंद्र भारतपाकि बंटवारे ने छीना था धर्मेंद्र का प्यार सालों बाद एक्टर को याद आई उनकी पहली मोहब्बत नेशनल टीवी पर हिमैन ने किया बड़ा खुलासा बेटों के सामने धर्मेंद्र की आंखों में दिखी नमी 89 साल के धर्मेंद्र का आज भी वही जादू कायम है आज भी हसीनाएं एक्टर के अंदाज पर अपना दिल हार बैठी हैं.

इस यमला पगला दीवाना जट की लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है फिल्मों में कदम रखने से पहले एक्टर की प्रकाश कौर से शादी हो चुकी है और फिल्मों में डेब्यू के बाद एक्टर की मुलाकात कई हीरोइनों के साथ हुई लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर एक्टर अपना दिल हार बैठे थे.

हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि हेमा मालिनी पर दिल हारने से पहले और प्रकाश कौर को अपनी पहली पत्नी बनाने से बरसों पहले धर्मेंद्र किसी और के प्यार में भी पागल थे जी हां आपने सही सुना किसी की खूबसूरती पर एक्टर इतना फिदा थे कि आज भी उन्हें याद कर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं इस बात का खुलासा हम नहीं कर रहे बल्कि धर्मेंद्र ने खुद ऑन स्क्रीन नेशनल टेलीविज़न पर किया है दरअसल एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र अपने पहले प्यार का जिक्र करते हुए रो पड़ते हैं यह वीडियो सलमान खान के शो 10 कदम का है.

बता दे यह किस्सा उस वक्त का है जब इंडिया पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था और उस वक्त धर्मेंद्र सिर्फ छठी क्लास में थे तो उन्हें हमीदा से प्यार हुआ था जो तब आठवीं क्लास में पढ़ती थी इस बात को याद करते हुए धर्मेंद्र की आंखों में आंसू आ गए थे और उस वक्त वहां उनके बेटे बॉबी देओल भी मौजूद थे अपने पहले प्यार को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा मैं दिल की बात लिखता हूं दिमाग की नहीं मैं तब छोटा था और मेरी उम्र भी मासूम थी वो क्या थी पता नहीं पास जाने को जिसके साथ बैठने को जिसके जी चाहता था वो छात्रा थी आठवीं की और मैं छठी क्लास में पढ़ता था हमारे स्कूल टीचर की बेटी हमीदा थी यूं ही मुस्कुरा देती मैं पास चला जाता वो खामोश रहती मैं सिर झुका लेता वो पूछती कुछ और थी मैं कह कुछ और जाता था वीडियो में धर्मेंद्र ने आगे कहा मैं फिर चुपचाप हो जाता वह कहती कि उदास मत हो धर्म अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में सब ठीक हो जाएगा का वो चली जाती तो मैं देखता रहता सोचता रहता कि यह सवाल क्या है यार पाकिस्तान बन गया हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया।

धर्मेंद्र का यह किस्सा सुनकर सलमान खान भी हैरान हो गए थे और तालियां बजाई थी वहीं धर्मेंद्र भावुक हो गए थे हालांकि धर्मेंद्र आज भी अपनी दोनों बीवियों के साथ काफी खुश हैं लेकिन कभी-कभी हमीदा को आज भी कहीं ना कहीं एक्टर याद करते हैं।

Leave a Comment