आज होगा धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन। पूरे परिवार संग हरिद्वार पहुंचे सनी और बॉबी। हरिद्वार में ही मैन को दी जाएगी आखिरी विदाई। अस्थि विसर्जन में हुई 24 घंटे की देरी।
क्या पति के अस्थि विसर्जन में शामिल होंगी दूसरी बीवी हेमा मालिनी? 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया था और आज निधन के 10 दिन बाद धर्मेंद्र को उनका परिवार आखिरी विदाई देने जा रहा है। जी हां, आज धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन होने जा रहा है। जिसके लिए पूरा देओल परिवार पहले ही हरिद्वार पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक आज उत्तराखंड के पवित्र धाम हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की जानी है। धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन एक प्राइवेट घाट में किया जाएगा। तो देओल परिवार ने इस भावुक मौके पर मीडिया से निजता की मांग की है। यानी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार की तरह ही उनका अस्थि विसर्जन भी पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है। सनी और बॉबी देओल अपने पूरे परिवार के साथ पहले ही हरिद्वार पहुंच चुके हैं।
देओल परिवार हरिद्वार के एक फाइव स्टार होटल में रुका है जहां प्राइवेट घाट है। बताया जा रहा है कि इसी प्राइवेट घाट में धर्म जी की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन पहले 2 दिसंबर को वीवीआईपी घाट पर होना था। लेकिन फिर इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन की पूरी तैयारियां कर ली गई थी। लेकिन परिवार के किसी अहम सदस्य के ना पहुंचने के चलते इस कार्यक्रम को एक दिन के लिए टाल दिया गया। और अब आज यानी कि 3 दिसंबर को पूरे परिवार की मौजूदगी में धर्मेंद्र को आखिरी विदाई दी जानी है। दिग्गज अभिनेता की अस्थियों को मां गंगा की धारा में प्रवाहित किया जाएगा। हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो पूछ रहे हैं कि क्या इस भावुक क्षणों में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ईशा अहाना को शामिल किया जाएगा। क्या जिस तरह से ताज होटल में हुई प्रेयर मीट से हेमा मालिनी और ईशा अहाना को दूर रखा गया था। क्या इस बार भी हेमा को पति को अंतिम विदाई देने से वंचित कर दिया जाएगा। बहरहाल बता दें कि 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया था।
जिसके बाद परिवार ने चाहने वालों को धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए थे। आनन-फानन में दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया था। सनी देओल ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी थी। वहीं उनके बड़े पोते करण देओल बाद में दादा की अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे थे। बेहद भारी मन से करण अपने बड़े पापा की अस्थियां लेकर घर पहुंचे।
27 नवंबर को देओल परिवार ने धर्मेंद्र की याद में शोक सभा का आयोजन किया था। तो वहीं हेमा मालिनी ने भी अपने घर पर एक शोक सभा का आयोजन किया था और अब निधन के 10 दिन बाद आज धर्मेंद्र की अस्थियां प्रवाहित की जानी है। जहां हेमा मालिनी के पहुंचने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
