धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में क्यों हुई जल्दबाज़ी?

क्यों हुआ आनन-फानन में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? आखिर क्यों देओल परिवार ने दिखाई दह संस्कार में जल्दबाजी? क्यों नहीं मिला फैंस को एक्टर के अंतिम दर्शन का मौका? हेमा मालिनी को है किस बात का अफसोस? धर्मेंद्र की याद में बेचैन हुई ड्रीम गर्ल।

पल-पल सता रही एक्टर की याद। ऐसे कई सारे सवाल सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के फैंस के द्वारा उठाए जा रहे थे। एक्टर के अंतिम दर्शन ना हो पाने का दुख लोगों के मन में जिंदगी भर रह जाएगा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को आज एक हफ्ता पूरा हो गया है।

लेकिन उनकी यादें, उनकी वह बातें और वह चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आज भी लोग भुला नहीं पा रहे हैं। एक्टर की मौत के गम से ना ही उनका परिवार ना ही देश भर का कोई भी इंसान उभर पाया है। देओल परिवार इस वक्त किस मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है, इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन अब उनके निधन के एक हफ्ते बाद जो खबर सामने आई है उसके बाद शायद लोगों को उनके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। जी हां, धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने किसी के आमने-सामने बैठकर उन्होंने अपने दिल का वो दर्द साझा किया है। जिसे वह अब तक संभालने की कोशिश कर रही थी। धर्मेंद्र की अधूरी कविताएं, उनका छिपाया हुआ दर्द और फैंस को आखिरी बार दर्शन ना मिल पाने का मलाल इन सभी बातों के जवाब दिए। इस दौरान हेमा के हर शब्द में धर्मेंद्र के लिए गहरी मोहब्बत और दुख साफ झलक रहा था। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों देओल परिवार ने इतना बड़ा फैसला लिया था। आपको बता दें हेमा मालिनी ने यह खुलासे यूएई की फिल्म डायरेक्टर हमद अल रेयामी से मुलाकात के दौरान किए। फिल्म मेकर ने इस खास मुलाकात की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसी पोस्ट में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को निजी रखने के कारण के बारे में भी बताते हुए कहा धर्मेंद्र जीवन भर कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार देखे। उन्होंने अपना दर्द अपने करीबी रिश्तेदारों से भी छुपाया और किसी व्यक्ति के गुजर जाने के बाद फैसला परिवार का होता है।

सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म मेकर ने हेमा मालिनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा शोक के तीसरे दिन मैं मशहूर आर्टिस्ट हेमा मालिनी से मिलने गया जो गुजर चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हैं। यह पहली बार था जब मैं उनसे आमने-सामने मिला था। हालांकि मैंने उन्हें पहले भी कई बार दूर से देखा था। लेकिन इस बार कुछ अलग था। एक दर्दनाक दिल तोड़ देने वाला मौका। ऐसा दुख जो लगभग समझ से बाहर है।

चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं मैं उनके साथ बैठा और मैं उनके चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल देख सकता था जिसे वह पूरी तरीके से छिपाने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि हेमा मालिनी ने कांपती हुई आवाज में बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि काश वो 2 महीने पहले उनके साथ होती। काश वो उन्हें आखिरी बार फार्म हाउस पर देख पाती।

उन्होंने आगे यह भी बताया है कि एक्ट्रेस चाहती थी कि धर्मेंद्र की कविताएं उनके बोल दुनिया के सामने आए। हालांकि हर बार एक्टर उन्हें मना कर देते थे और अब धर्मेंद्र की कविताएं हमेशा हमेशा के लिए अधूरी रह जाएंगी जो अब कोई भी नहीं सुन पाएगा।

Leave a Comment