तलाकशुदा धनश्री का बना मजाक। डिवोर्स के बाद पर्सनल लाइफ पर बन रहे हैं जोक्स। नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोती दिखी चहल की एक्स वाइफ। आंखों में आंसू लिए रखी अपने दिल की बात। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं।
शादी के 5 साल बाद क्रिकेटर पति से तलाक लेने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर और डांसर धनश्री वर्मा राइज़न फॉल का हिस्सा बन लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। तो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी धनश्री की बॉन्डिंग और जुगलबंदी दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है। साथ ही काफी पसंद आ रही है। लेकिन तलाक के दर्द से उभर कर लाइफ में आगे बढ़ने की हिम्मत करती हुई धनश्री वर्मा का अब सब्र का बाण टूटता हुआ नजर आया है क्योंकि अब धनश्री वर्मा नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई हैं।
दरअसल हाल ही में शो के बाकी कंटेस्टेंट ने धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई कमेंट्स किए थे। जिसका सच जानने के बाद धनश्री अपने दर्द और आंसुओं को नहीं रोक पाई और नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोती दिखाई दी। जी हां, बुरी तरह टूटी और रोती हुई धनश्री ने इस दौरान शो छोड़ने की भी दे दी थी।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक पर बात करने के बाद इमोशनली हर्ट होते हुए रोते हुए यह कहती हुई नजर आई, मैं यह नहीं कर सकती। यह क्या है? यह क्या नॉनसेंस है? क्या आप लोग नीचे यही बातें करते हैं?
इतना ही नहीं अपने तलाक के टॉपिक पर कंटेस्टेंट का गॉसिप करना और मजे लेना धनश्री को बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद वह इमोशनल होने के साथ-साथ भड़कते हुए शो छोड़ने की धमकी भी देती हुई नजर आई और रोते हुए धनश्री ने आगे कहा कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ कभी भी सामने नहीं रखी है। मैंने कभी किसी से बात नहीं की है। सर मैंने लाइफ देखी है। मैं जानती हूं कि मैं अहाना पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाऊंगी। मुझे बहुत बुरा लगा। इसके बाद रोते बिलखते और गुस्से में चिल्लाते हुए धनश्री शो को छोड़ने की भी देती हुई नजर आई। साथ ही वह बार-बार यह भी कहते हुए सुनाई दी कि अब वो यह शो नहीं कर सकती।
इतना ही नहीं रोते हुए धनश्री को शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर समझाते हुए तसल्ली देते हुए और शांत करने की कोशिश करते हुए भी नजर आए। लेकिन रोते-रोते धनश्री सिर्फ शो छोड़ने की बात ही कह रही हैं। साथ ही डिवोर्स का मजाक बनने से टूटी एक्ट्रेस यह भी कहती हैं कि जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में काफी हिम्मत लगती है। बहरहाल बात करें धनश्री वर्मा के बारे में तो बता दें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर और मशहूर डांसर ने 22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल से शादी की थी और क्रिकेटर पति से शादी के 5 साल बाद ही दोनों ने साल 2025 में डिवोर्स लेकर अपनी-अपनी राहें अलग कर ली है।
