अरे भाई व्हाट्सऐप..’ युजवेंद्र को मिला ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट का जवाब, एक्स हसबैंड पर धनश्री ने किया वार।

नए प्यार की तलाश में युजवेंद्र चहल के एक्स वाइफ दिल में फिर घंटियां बजने के इंतजार में धनश्री एक्स हस्बैंड यूजी को मारे खूब ताने तलाक वाले दिन फूट-फूट कर रोई धनश्री युजवेंद्र की शुगर डैडी टीशर्ट पर कसा तंज भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर एक्ट्रेस धनश्री के तलाक ने टीवी चैनल से लेकर सोशल मीडिया पर खूब बस बनाया था।

युजवेंद्र चहल की साइड को लेकर दुनिया भर में बातचीत हुई। कुछ तो उनकी शुगर डायरी टीशर्ट ने मामला बताया तो कुछ युजवेंद्र ने अपने हालिया इंटरव्यू में क्लियर किया और कहा कि उन्होंने कभी शादी में चीट नहीं किया था। अब युजवेंद्र अपना साइड रख रहे हैं तो उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी कहां पीछे रहने वाली थी। वह भी अपना साइड लेकर सबके सामने आ गई हैं और यहां तक कि युजवेंद्र की शुगर डैडी वाली टीशर्ट का जवाब भी लेकर आ गई हैं। आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का डिवोर्स हो गया था।

दोनों के इस फैसले पर काफी चर्चा हुई थी। दिसंबर 2020 को दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। कहा जाता है दोनों के बीच शादी के 2 साल बाद से ही खटपट शुरू हो गई थी। ज्यादा कुछ ठीक नहीं रहा जिसके चलते 20 फरवरी 2025 में दोनों ने डिवोर्स ले लिया। मामला तब और बिगड़ गया जब डिवोर्स प्रोसीडिंग में तलाक वाले दिन युजवेंद्र चहल कोर्ट पहुंचे और उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी जिस पर लिखा हुआ था बी योर ओन शुगर डैडी।

पहले से ही सोशल मीडिया पर धनश्री को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने युजवेंद्र से पैसा और फेम के लिए शादी की थी और जब यह टीशर्ट सामने आई तो उसने लोगों के विचारों को सही साबित कर दिया। जिससे धनश्री को खूब ट्रोल किया गया। अब धनश्री ने अपने रिसेंट इंटरव्यू में अपने तलाक यूजी की शुगर डैडी टीशर्ट और अपने नए प्यार को लेकर खुलकर बात की है। जब धनश्री से उनके तलाक को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कहा मैं उसकी या अपनी फैमिली वैल्यू खराब नहीं करना चाहती थी।

हमें सम्मान बरकरार रखना होगा। वहीं उन्होंने डिवोर्स वाला दिन याद किया और बताया कि उस दिन वो ब्रोकडाउन हो गई थी और काफी ज्यादा रोई थी। वहीं जब उनसे उनके एक्स हस्बैंड की शुगर डैडी वाली टीशर्ट के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें चहल की टीशर्ट का पता सोशल मीडिया से चला था। धनश्री ने कहा अरे भाई WhatsApp कर देता। टीशर्ट क्यों पहना है? क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा ने लाइफ में मूव ऑन करने को लेकर भी बातचीत की। बता दें वह एक बार फिर से प्यार में पड़ने के लिए एकदम तैयार हैं।

उनके मुताबिक उन्हें भी प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा प्यार कौन नहीं चाहता? हर कोई चाहता है। मुझे अब भी वही बॉलीवुड वाली फील चाहिए। घंटियां बजना, फूल गिरना, वो मैजिक। हर किसी को ऐसा प्यार मिलना चाहिए और मैं भी अब भी उस जर्नी के लिए तैयार हूं। वहीं आपको बता दें, धनंश्री और युजवेंद्र की मुलाकात 2020 में ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी।

उसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था। जिसके बाद अगस्त 2020 में सगाई और दिसंबर 2020 में शादी हो गई थी। लेकिन मार्च 2025 में यह कपल अलग हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने धनश्री को तलाक सेटलमेंट में लगभग 4 करोड़ 75 लाख एलुमनी में दिए थे।

Leave a Comment