20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनुश्री का तलाक हो गया इस तलाक पर दोनों ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब धनश्री ने तलाक के बाद युजवेंद्र को लेकर ऐसा झटका दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि चाहे युजवेंद्र फील्ड में क्रिकेट खेलते हो लेकिन असल जिंदगी में तो मास्टर स्ट्रोक धनुश्री ने मार दिया है एक्चुअली 20 मार्च जिस दिन इन दोनों का तलाक हुआ उस दिन युजवेंद्र को जब फैमिली कोर्ट में देखा गया तब उन्होंने एक टीशर्ट पहनी थी और उस पर लिखा हुआ था बी योर ओन शुगर डैडी सोशल मीडिया पर लोगों को यह पहचानने में देर नहीं लगी कि युजवेंद्र यह किसे तंज कस रहे हैं.
लेकिन इस तंज का धनश्री ने अब युजवेंद्र को मुंहत जवाब दिया है जिस दिन इन दोनों का तलाक डिक्लेअर हुआ उसी दिन धनश्री का एक गाना रिलीज हुआ इस गाने में धनश्री को का शिकार बताया गया है.
बताया गया है इस गाने में धनश्री एक ऐसे लड़की के किरदार में नजर आई जिसका पति उसके साथ अच्छा बिहेव नहीं करता है उसे मारता है पीटता है गाली गलौज करता है और उसके साथ चीटिंग भी करता है सबसे ज्यादा तो इस गाने के शब्द और लिरिक्स जो है वो सुर्खियां बटोर रहे हैं इस गाने के शब्द कुछ ऐसे हैं और क्या देखूं मैं गैरों के बिस्तर पर अपनों को सोते देखा.
कुछ इस तरह के शब्द है धनुश्री के इस नए गाने के अब इस गाने को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि इस गाने की टाइमिंग और इस गाने के शब्द कहीं ना कहीं युवेंद्र चहल को एक बहुत बड़ा तंज है और लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसा मास्टर स्ट्रोक तो तलाक के बाद किसी पत्नी ने अपने एक्स हस्बैंड को नहीं मारा होगा.