मुंबई में कल धर्मेंद्र का प्रेयर मीट रखा गया। सनी देओल ने अपने पिताजी के लिए मुंबई के ताज लैंड एंड्स में धर्मेंद्र की याद में एक प्रेयर मीट प्लस सेलिब्रेशन रखा जिसमें भजन गाए गए और धर्मेंद्र के बड़े-बड़े पिक्चर्स लगाए गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर फिल्म इंडस्ट्री से सभी बड़े सितारे मौजूद रहे जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा जी का नाम शामिल है।
लेकिन कभी लोग जानते हैं कि कल धर्मेंद्र के लिए मुंबई में ही दो जगह प्रेयर मीट रखा गया था। एक तो वो प्रेयर मीट जो सनी देओल ने मुंबई में ताज होटल में रखा और दूसरी प्रेयर मीट वो जो हेमा मालिनी ने अपने घर पर रखी थी धर्मेंद्र के लिए। हेमा मालिनी और एशा देओल ने अपने ही जूहू वाले घर पर कल ही प्रेयर मीट ऑर्गेनाइज की और इस दौरान पूजा भी रखी गई। हेमा मालिनी के घर के बाहर पंडित स्पॉट हुए। इसके अलावा कई सारे सेलिब्रिटीज ने भी इस दौरान उन्हें विजिट किया जिसमें गोविंदा की वाइफ सुनीता का नाम शामिल है। धर्मेंद्र को उनका पूरा परिवार बहुत प्यार करता है। यह तो हमने देखा लेकिन धर्मेंद्र के जो दो परिवार थे यानी कि उनकी पहली बीवी के साथ जो उनका परिवार है वह और उनकी दूसरी बीवी हेमा मालिनी के साथ उनका जो परिवार है.
वह दोनों के बीच आपस में जो फूट है वो कल नजर आई। कहते हैं कि दुख हर एक घाव को भर देता है। लेकिन धर्मेंद्र के जाने के बाद भी दोनों परिवार नजदीक नहीं आए। लोगों को उम्मीद थी कि इस प्रेयर मीट में जो सनी देओल ने ऑर्गेनाइज की है। हेमा मालिनी भी वहीं पर इस प्रेयर मीट को अटेंड कर लेगी। लेकिन हेमा मालिनी का घर पर अलग प्रेयर मीट ऑर्गेनाइज करना यह बताता है कि दोनों परिवारों के बीच एक डिस्टेंस है जो शुरू से चला आ रहा है और वह डिस्टेंस धर्मेंद्र के रहते हुए भी खत्म नहीं हुआ था और ना ही उनके जाने के बाद खत्म हुआ है। जहां एक तरफ हम देखते हैं कि सलीम खान साहब ने भी दो शादियां की।
पहली शादी उन्होंने सुशीला चरक जी से की और दूसरी शादी एक्ट्रेस हेलन से की और जब भी खान परिवार में कोई इवेंट होता है, कोई सेलिब्रेशन होता है तो सलीम खान जी की दोनों बीवियां उस इवेंट में शामिल होती है।
इनफैक्ट सलमान और उनके भाई-बहन सभी लोग अपनी सौतेली मां हेलन को उतना ही प्यार देते हैं। लेकिन शायद सनी देओल वैसा नहीं कर पाए। यही वजह है कि धर्मेंद्र के रहते हुए या उनके जाने के बाद परिवार में दूरियां उसी तरह कायम
