सिर पर कलश, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान। टीवी की गोपी बहू के घर हुई खुशियों की बरसात। ड्रीम होम में देवोलीना ने रखा पहला कदम। हिंदू रीति-रिवाजों से किया गृह प्रवेश। अंदर से कैसा है देवलीना का सपनों का आशियाना। करोड़ों की प्रॉपर्टी की बनी है मालकिन। यूं तो देवलीना अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
लेकिन इस बार एक्ट्रेस चर्चाओं में बने रहने की वजह कुछ और ही है। जी हां, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवलीना भट्टाचार्य जी की खुशियां इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना जिस माया नगरी में हर किसी का खुद का आलीशान घर होने का सपना होता है। अब देवोलीना का वही सपना साकार होने जा रहा है। घर-घर में अपनी मासूमियत और गोपी बहू के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली देवोलीना आज करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बन गई है।
जिसकी झलक अब उन्होंने अपने फैंस को भी दिखा दी है। दरअसल हाल ही में देवोलीना ने अपने Instagram स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपने सिर पर कलश रख पति शाहनवाज और बेटे जॉय के साथ नए घर में गृह प्रवेश करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर अपने ड्रीम होम की खुशी साफ-साफ जाहिर हो रही है। गौर करने वाली बात तो यह है कि एक्ट्रेस ने हिंदू रीति-रिवाजों से अपने नए घर में गृह प्रवेश किया। हालांकि आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब देवोलीना को दोनों धर्म मानने के लिए ट्रोल किया गया हो। जब से एक्ट्रेस ने गैर धर्म में शादी की है, तभी से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया है।
लेकिन इसके बावजूद दुनिया से बेपरवाह एक्ट्रेस अपने पति के साथ हर त्यौहार धूमधाम और उतने ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाती हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहनवाज भी अपने एक हाथ में पूजा की थाली और एक हाथ में अपने बेटे को लिए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के घर के गेट पर भी ओम बनाया गया है। घर की चौखट को फूलों से सजाया गया है।
वहीं दूसरी ओर शहनवाज भी गृह प्रवेश की पूजा में देवलीना का बखूबी साथ निभाते नजर आ रहे हैं। देवलीना का यह अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के गृह प्रवेश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देवलीना के फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें नई शुरुआत के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर देवलीना ने भी अपने लुक को काफी सिंपल रखा। एक्ट्रेस लेमन येलो कलर की साड़ी पहनी नजर आई। अपने इस लुक को देवलीना ने येलो बैंगन, रेड बिंदी और मेमनल मेकअप के साथ कंप्लीट किया।
वहीं अब गृह प्रवेश की झलक पाने के बाद फैंस भी देवलीना के नए घर के हाउस टूर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के नए घर की कीमत करोड़ों रुपए है।
बता दें कि देवलीना जब से मां बनी है, वह छोटे पर्दे से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है। भले ही एक्ट्रेस ने टीवी से ब्रेक ले रखा हो, लेकिन वह अपने ब्लॉग के जरिए खुद की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं।
