सोचिए जिस घर में कभी सपने बुने गए हो आज उसी सपनों की बदौलत एक नया आशियाना मिल जाए। टीवी की फेवरेट बहू देवोलीना भट्टाचार्य जी ने अपनी जिंदगी का सबसे इमोशनल और खास पल फैंस के साथ शेयर किया है।
इतनी स्ट्रगल से सक्सेस तक का सफर तय करने वाली देवोलीना ने अब अपने नए घर आरोहनम के दरवाजे खोले हैं। जहां हर दीवार उनकी मेहनत की कहानी कहती है। फेसबुक पर शेयर की गई इन तस्वीरों में सिर्फ एक घर नहीं बल्कि सालों की मेहनत, दुआएं और सपनों की झलक दिखाई देती है।
लेकिन सवाल यह है द विलीना इससे पहले कहां रहती थी? उनका पुराना घर उनके लिए क्या मायने रखता था? और साथ ही आज मैं आपको दिखाऊंगी उनके नए घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य जी ने अपनी जिंदगी का एक बेहद खास पल फैंस के साथ शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा है। जिसकी अंदरूनी तस्वीरें उन्होंने अपने Facebook अकाउंट पर शेयर की। इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ दवलीना ने कैप्शन में लिखा आर न्यू डेस्टिनेशन आरोहनम डिज़ बाय थॉट प्रोसेस। तस्वीरों में दवलीना का नया आशियाना बेहद एलगेंट और सुकून देने वाला नजर आ रहा है। घर का इंटीरियर मॉडर्न होने के साथ-साथ आध्यात्मिक और पॉजिटिव वाइब से भरपूर है। फैंस भी एक्ट्रेस के इस नए सफर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वैसे इन तस्वीरों पर गौर फरमा लिया जाए तो तो एक तस्वीर में देवोलीना अपने हस्बैंड के साथ ड्राइंग रूम की सोफा सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके घर की झलकियां साफ नजर आ रही हैं और इन तस्वीरों को देखने के बाद तो यह लगता है कि तो उन्होंने परफेक्ट इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया था।
वैसे अगर देवलीना के पुराने घर की बात करें तो इससे पहले वो मुंबई में अपने पुराने फ्लैट में रहा करती थी। वो घर देवोलीना के करियर के शुरुआती स्ट्रगल और सक्सेस के कई यादों का गवाह रहा है। एक्ट्रेस अक्सर अपने पुराने घर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती थी और उसे प्यार से अपना पुराना आशियाना कहा करती थी। हालांकि उस घर का कोई ऑफिशियल नाम सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया था।

लेकिन फैंस के बीच वो देवोलीना के ओल्ड होम के नाम से भी जाना जाता था। अब नए घर आरोहनम के साथ देवोलीना की जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। यह घर ना सिर्फ उनकी मेहनत और कामयाबी की पहचान है बल्कि उनके सपनों के साकार होने का प्रतीक भी। फैंस लगातार उन्हें नए घर के लिए बधाइयां दे रहे हैं और उनकी खुशियों में शामिल हो रहे हैं। द बोलीना का यह नया घर यकीनन आने वाले समय में उनकी कई नई और खूबसूरत यादों का हिस्सा बनेगा।
