2025 की आखिरी रात आखिरी सेकंड खत्म हुआ और संदीप वांगा रेड्डी ने जख्म से भरी हुई अपने हीरो की वह पीठ दिखा दी जिसे इंग्लिश में बैक भी कहते हैं। संदीप वांगा रेड्डी का अपने किरदारों से मिलाने का यह ट्रेडमार्क तरीका है।
31 दिसंबर की रात को जब नया साल शुरू होने वाला हो। 3 साल पहले वांगा ने यूं ही 31 दिसंबर की रात को एनिमल के खून से लथपथ फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया था। उस पोस्टर में चोटिल रणबीर कपूर कांख में कुल्हाड़ी लिए अपने सिगरेट को जला रहे थे और इस बार 31 दिसंबर 2025 को प्रभास की पीठ पर जख्म और चोटों के निशान हैं। बैंडेज के पैच लगे हुए हैं।
आंखों पर काला चश्मा चढ़ा है और पीठ लोगों की ओर है। जैसे वांगा का यह हीरो दुनिया को बैक दिखाकर बेपरवाह हाथों में शराब की बोतल लेकर खड़ा है और सामने वांगा की हीरोइंस की तरह ही तृप्ति डीमरी आंखें बंद किए हाथों में लाइटर लेकर इस वायलेंट हीरो के सिगार को जला रही है। साड़ी में तृप्ति का आधा जिस्म प्रभास से छिपा हुआ है। लेकिन इस वायलेंट हीरो के सामने एक सहमी सी लड़की की फीलिंग स्पिरिट के इस पोस्टर से साफ निकल कर आ रही है। यह बिल्कुल वही पोर्ट्रेल है जिसके लिए वांगा पर मिसोजेनिस्ट होने का इल्जाम लगता रहा है।
संदीप रेड्डी वांगा इन सारे इल्जामों को धूल की तरह झाड़ते नजर आते हैं। [संगीत] स्पिरिट के इस पहले पोस्टर के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों में सिर्फ यही डिस्कस हो रहा है कि अगर वाकई दीपिका ने इस फिल्म के लिए इस किरदार के लिए मना ना किया होता तो वह इस पोस्टर में तृप्ति की जगह होती। और सिर्फ अंदाजा लगाकर देखिए कि दीपिका इसी पोज़ में इसी पोस्टर में है। वांगा के जख्मी गुस्सैल शराबी हीरो का सिगार जलाते हुए कौन एक्सेप्ट करता है इसे। दीपिका ने इस फिल्म को छोड़ दिया। अच्छा किया। जैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर भरे हुए हैं।
अब ये अच्छा हुआ या बुरा हुआ यह बाद की बात है लेकिन यह तो फैक्ट है ही कि दीपिका को इस किरदार में देखने का सोचना भी मुमकिन नहीं है। बाकी वाघा की स्टोरी टेलिंग के फॉर्मेट पर तृप्तिस पोस्टर में बिल्कुल राइट चॉइस लग रही हैं। दीपिका ने जब फिल्म के वर्क आवर्स और फीस को लेकर स्पिरिट छोड़ी थी और वांगा ने सोशल मीडिया पर खुलेआम दीपिका पर फिल्म की नेगेटिविटी और फिल्म की स्टोरी लाइन को लीक करने का इल्जाम लगाया था। तब यह रिपोर्ट्स भी आई थी। स्पिरिट में प्रभास एक वायलेंट पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में है और इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ काफी सेंशियस सींस भी हैं।
जिसके चलते दीपिका इस फिल्म से बाहर गई और अब इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि वाकई प्रभास अपने करियर के सबसे बोल्डेस्ट वायलेंट कैरेक्टर तो कर ही रहे हैं। शायद यह पहली बार है कि प्रभास वांगा की फिल्म में तृप्ति के साथ बोल्ड सींस करने के लिए रेडी हो रहे हैं। पोस्टर तो रिलीज हो गया है। फिल्म को 2026 में रिलीज़ करने का ऐलान भी हो चुका है।
हालांकि रिलीज़ डेट को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि साल की शुरुआत भी इस बार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब के साथ हो रही है जो कि 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है और इसके अगले 6 महीने बाद ही स्पिरिट की रिलीज़ को शेड्यूल किया जाएगा।
