ये अमानवीय है और ये कोई…’, बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की घटना पर फूटा जाह्नवी कपूर का गुस्सा।

सामान्यत: देश में जब कोई घटना बनती है तो नेता, अभिनेता और क्रिकेटर सभी चुप नज़र आते है। लेकिन इस बार परिस्थिति बदली है। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ने बांग्लादेश में बनी घटना के बारे में बात की है।एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए लोगो को बांग्लादेश में बनी अमानवीय घटना के बारे में जानने को कहा और इस घटना पर अफसोस जताया।

हम बात कर रहे है एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की।एक्ट्रेस ने इस घटना पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस निर्मम घटना को ‘बेहूदा अमानवीय’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी ‘दीपू चंद्र दास’ के टाइटल के साथ लिखा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है. यह है और यह कोई अकेली घटना नहीं है.

अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें. और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा, इससे पहले कि हम कुछ समझ पाएं.”

धड़क एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाता है. किसी भी और हर तरह के की निंदा की जानी चाहिए और उसका विरोध किया जाना चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं.”

Leave a Comment