जीवन साथी की तलाश में 48 की हसीना। दो-दो तलाक के बाद भी इश्क लड़ाने को है तैयार। सिंगल मदर एक्ट्रेस को सता रही लाइफ पार्टनर की कमी। क्या बुढ़ापे में तीसरी बार दुल्हन बनेगी 48 की हीरोइन। खुलासे के बाद तेज हुई फिर से घर बसाने की चर्चा।
जी हां, तो 48 की उम्र में इश्क लड़ाने को तैयार यह हसीना कोई और नहीं। बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक नाम कमाने वाली दीपशिका नागपाल हैं। कोयला और बादशाह जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने से लेकर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने तक दीपशिका नागपाल आज 48 साल की हो चुकी हैं। बताते चले कि 48 की उम्र में दो-दो बार टूटी शादी और तलाक का दर्द झेलने वाली एक्ट्रेस आज सिंगल मदर बनकर अपनी लाइफ को जी रही हैं।
लेकिन अब बुढ़ापे में दीपशिका को जीवन साथी की कमी भी सताने लगी है। और एक्ट्रेस एक बॉयफ्रेंड की तलाश में भी हैं। वेल ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद उम्रदराज एक्ट्रेस दीपशिका नागपाल का कहना है। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस दीपशिका नागपाल ने अपनी दो-दो टूटी शादी और आने वाले फ्यूचर पर खुलकर बात की और बताया कि कोयला और बादशाह रिलीज भी नहीं हुई थी और मैंने शादी कर ली थी। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई और मैं मां बन गई। तब मुझे पीआर समझ आता तो मैं शादी नहीं करती। अगर मैं तब शादी नहीं करती तो बात कुछ और होती। उन्होंने कहा कि उस समय शादी करके सब अच्छा लगता है। लगता है कि मेरे पति कमाने जाएंगे और मैं घर देखूंगी पर ऐसा नहीं हुआ। मेरी शादी नहीं चली।
मैंने खुद को बहुत हील किया है। आगे भी अपनी बात को कंटिन्यू रखते हुए दीपशिका ने बताया कि मैंने अपनी जिंदगी जी है। मुझे शादी करनी थी तो मैंने की। जब नहीं करनी थी तो नहीं की। मुझे बच्चे करने थे। मैंने बच्चे किए। मैंने वो सब किया जो करना चाहती थी। वेल जब 48 साल की हो चुकी दीपशिका से आने वाली लाइफ के बारे में पूछा तो आने वाले 5 साल में अपनी लाइफ को वो कहां और कैसे देखती है? तो इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कहा पता नहीं हो सकता है कि मेरा बॉयफ्रेंड बन जाए। मुझे पार्टनर चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अगर वो नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगी। तो सुना आपने अब 48 की उम्र में बॉयफ्रेंड और जीवन साथी के इंतजार में दीपशिका का यह खुलासा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस खुलासे को सुनने के बाद तेजी से एक्ट्रेस की तीसरी शादी के कयास भी लगा रहे हैं और कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस बुढ़ापे में एक बार फिर से दुल्हन बन अपना घर बसा सकती हैं।
बहरहाल जानकारी के लिए बता दें कि 48 साल की हो चुकी दीपशिका नागपाल इस उम्र में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। इस उम्र में भी कातिलाना अदाएं दिखाने से लेकर अपने हुस्न का जलवा दिखाकर एक्ट्रेस लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं और उन्हें इंप्रेस भी करती हैं। जी हां, तो सोशल मीडिया पर भी वह आए दिन कुछ ना कुछ अपलोड कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं और फैंस भी एक्ट्रेस के हर लुक को काफी पसंद करते हैं और उन पर प्यार लुटाते हैं।
