बीमारी ट्रिटमेंट से ठीक पहले दीपिका ने किया था यह काम। ससुराल में रूहान की मम्मी ने निभाई थी अपनी जिम्मेदारी। ननद सबा ने किया खुलासा। सुनकर फैंस दे रहे दीपिका की हिम्मत की दाद। जी हां, छोटे पर्दे की सिमर उर्फ़ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनकी फैमिली के लिए यह वक्त काफी मुश्किल है। लिवर बीमारी डिटेक्ट होने से 14 घंटे की लंबी सर्जरी होने तक कक्कड़ और इब्राहिम फैमिली की जान हलक में अटकी हुई थी।
वेल लगातार आपको शोएब इब्राहिम की बीवी की हेल्थ अपडेट दे ही रहा है। पिछले रिपोर्ट में हम आपको यह भी बता चुके हैं कि इस मुश्किल वक्त में भाई और भाभी का सहारा बनी न्यूली मॉम सबा रूहान की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं। और दीपिका शोएब के लाडले का ध्यान रख रही हैं। तो अब दीपिका की ननद और यूबर सबा ने मां बनने के बाद यूट्यूब पर नई वीडियो शेयर की है।
यह तो आप जानते ही हैं कि भाभी दीपिका की बिगड़ी तबीयत की वजह से शोएब की बहन और फेमस यूट्यूबर सभा ने अपने बेटे होने का जश्न नहीं मनाया। तो अब दीपिका की सक्सेसफुल सर्जरी होने के कई दिन बाद सभा ने ब्लॉग शेयर किया है और भाभी की बीमारी को देखते हुए सभा और उनके पति खालिद नियाज़ ने सादगी से घर में ही बेबी का मुंडन करवाया। तो सभा ने बेबी बॉय की मां बनने की खुशी में मिठाइयां भी बांटी।
ब्लॉग में सभा ने घर में सादगी से ही लाडले का अकीका किया। साथ ही घर में कुरानखानी भी करवाई। बता दें कि बातचीत में सभा ने आगे बताया कि जब नन्हे मेहमान का अकीका किया था तब उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब दोनों घर में ही थे और छोटे से सेलिब्रेशन के बाद ही दीपिका अपनी सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी। सभा ने इस ब्लॉग में इस बात का जिक्र भी किया कि उनके परिवार के लिए यह वक्त काफी मुश्किल था।
वेल, अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए सभा ने बताया जिस दिन भाभी की सर्जरी हुई वह दिन हम सभी के लिए काफी मुश्किल था। साथ ही सबा इब्राहिम ने अपनी बीमार भाभी के लिए दुआ करने के लिए भी सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ की सक्सेसफुल सर्जरी के बारे में बात करते हुए सभा ने आगे बताया कि अब भाभी से बाहर आ गई हैं और दीपिका से बात भी हुई है जिसके बाद सभा के साथ-साथ पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।
बहरहाल आपको बता दें कि बेटे की मां बनी सभा ने यह भी बताया कि वह अपने ब्लॉग में फैंस के साथ अपने बेटे का चेहरा भी रिवील करेंगे। साथ ही देखना होगा कि कब तक दीपिका कक्कड़ हॉस्पिटल से घर लौटने का अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं।