Deepika Padukone: हाल ही मे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर खबर सामने या रही है की उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। इससे लोग यह अंदाज लगाए जा रहे है की क्या पापा बनने वाले हाइओ अभिनेता रणबीर सिह। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पे दी है जिसमे उन्होंने लिखा की आज मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है।
इससे लोग यह अंदाज लगाए जा अरहाई है की क्या दीपिका पादुकोण ओर अभिनेता रणबीर सिह सचमे माता पिता बनने जा रहे है चलीए आगे इसके बारेमे जानते है। हाल ही मे फिल्म फाइटर का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमे अभिनेता ऋतिश रोशन के साथ साथ दीपिका पादुकोण नजर आनेवाली है।
हाल ही मे सामने आया हुआ फाइटर फिल्म के इस ट्रेलर को लेकर आज लॉन्च इवेंट रखा गया है जिसमे फिल्म मे शामिल सभी लोग नजर आनेवाले है लेकिन अभिनेत्री दीपिका ने इस बार बताया की वह इस फिल्म के ट्रेलर इवेंट मे नजर नहीं आएगी उन्हों एआह जानकारी अपने सोशल मीडिया हेंडल पे दी है।
इसके सतह ही अभिनेत्री फाइटर फिल्म के लॉन्च इवेंट मे शामिल नहीं होगी इसका अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को काफी अफसोस हो रहा है। ऐसे मे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आपण इंस्टाग्राम एकाउंट पे लिखा की मे अपने इस सपोर्ट इवेंट को मिस करुगी गुड लक टीम फाइटर।
इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजिस भी शेयर की थी जिसमे वह बहुत ही ज्यादा भावुक नजर आई थी आपकी जानकारी के लिए बातादे की बीते दिन ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणबीर सिह के साथ ऐपोर्ट पे सपोर्ट हुए थी जिसमे अभिनेत्री ने काफी लाईंलाइते बटौरी हुई थी।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को लेकर काही बार अफवाये सामने आई है। ऐसे मे फिर से एक बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट को एकहके नेटीजनस ने अफवाये फेलाना शुरू कर दिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रेगनेट होने की खबर फेला दी है।
अब उसमे कितनी सच्चाई है वह तो आनेवाले समय मे ही पता चलेगा। लेकिन हाल ही मे लोग प्रथने करते है की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द से जल्द ही ठीक हो जाए। आपका अभिप्राय नीचे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताए क्या अभिनेत्री सच मे प्रेगनेट है या नहीं।