इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी काफी चर्चा में है चर्चा की वजह है करण जौहर के शो कॉफी विद करण दरअसल अभी हाल ही में इस शो का आठवां सीजन शुरू हुआ और इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण को एज अ गेस्ट बुलाया गया था जहां करण जौहर दीपिका से उनके एक्स लव लाइफ के बारे में पूछते हैं लेकिन दीपिका पादुकोण का जवाब सुनके उसके बगल में बैठे उनके पति रणवीर सिंह के होश उड़ जाते हैं और उनकी आंखें भर जाती हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि शो के दौरान जब करण ने दीपिका से उनके पहले रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो उन्होंने उस पर खुलकर बात की और उन्होंने बताया मैंने तब तक कमिट नहीं किया था जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया इससे पहले हमारे बीच रिश्ते थे पर हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं था इसलिए उस वक्त में रणवीर के अलावा दूसरे लोगों से भी मिलती थी लेकिन मैं जितने लोगों से भी मिली कोई भी मुझे इंटरेस्टिंग नहीं लगा मैं दूसरों से मिलती थी लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा रणवीर ही रहते थे अब इस शो से जुड़ी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है अब सवाल यह है कि आखिर दीपिका उस समय रणवीर सिंह के अलावा और किसे किसे डेट कर रही थी और कर भी रही थी।
तो क्या सच में रणवीर सिंह को उसके बारे में पता था चलिए आज के इस वीडियो में जानते हैं दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन डेनमार्क में हुआ था उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है उनके पिता एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं दीपिका की मां का नाम उज्जवला है दीपिका ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई बेंगलोर के सोफिया हाई स्कूल से की थी उनकी छोटी बहन अनीशा एक गोल्फ खिलाड़ी हैं उनके दादा रमेश मैसूर बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी थे अगर दीपिका पादुकोण की शुरुआती करियर की बात करें तो आपको बता दें कि दीपिका पदुकोण ने 8 साल की उम्र में दो ऐड किए थे।
शुरुआती करियर में वह प्रोडक्ट और डिफरेंट डिफरेंट ब्रांड का टीवी पर प्रचार-प्रसार करती थी फिर 2006 में उनके करियर में एक बहुत बड़ा बदलाव आया जब किंग फिशर के कैलेंडर डिजाइनर वेंडल रोड्रिग्स ने कमेंट किया था कि ऐश्वर्या राय के बाद से हमें सुंदर और नई लड़की नहीं मिल रही थी लेकिन अब यह तलाश पूरी हो गई इसके बाद से दीपिका के करियर की ग्राफ ऊपर उठनी शुरू हो गई और फिर एक बार वह किंग फिशर फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी जीती इसके बाद 2006 में हिमेश रेशमिया के एल्बम वीडियो सॉन्ग नाम है तेरा ने दीपिका को काफी पॉपुलर कर दिया यही वह वक्त था जिसके बाद दीपिका के नाम की चर्चा बॉलीवुड में होने लगी और इस गाने के रिलीज के अगले ही साल उसे बॉलीवुड के किंग खान के साथ डेब्यू करने का मौका मिल गया।
इस तरह दीपिका ने अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम से की इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख भी मौजूद थे इसलिए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया हालांकि ओम शांति ओम फिल्म के लिए दीपिका को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला 2008 में रोमांस फिल्म बचनाए हसीनों और 2010 में कॉमेडी फिल्म हास फुल की वजह से दीपिका पदुकोण को नकारात्मक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था लेकिन 2012 में फिल्म कॉकटेल दीपिका के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई इस फिल्म में उनकी भूमिका की काफी प्रशंसा की गई इस फिल्म के बाद उन्होंने सभी बॉलीवुड रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था।
यह भी पढे:सारा तेंडुलकर नहीं है शुभमम की crush, इस स्पेसियल अभिनेत्री के प्यार मे पागल है शुभमन गिल…
दोस्तों अगर हम लोग दीपिका पदुकोण के लव अफेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम निहार पंड्या का आता है जी हां सबसे पहले ले दीपिका पादुकोण जिस शख्स के प्यार में पड़ी वह निहार पांड्या ही था निहार पांड्या और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी दोनों ही उस समय मॉडलिंग किया करते थे अचानक ई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए दोनों पूरे 3 सालों तक रिलेशन में रह चुके हैं खबरों की माने तो दीपिका निहार के साथ ही लिविन रिलेशन में थी दीपिका उस वक्त इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की तैयारी कर रही थी और मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रही थी लेकिन 3 साल के अफेयर के बाद वो वक्त भी आ आया जब दोनों का ब्रेकअप हो गया।
निहार पांड्या के बाद दीपिका का नाम एक्टर उपेंद्र पटेल के साथ भी जुड़ा वह बात अलग है कि रोमांस सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही रहा और फिर दीपिका की जिंदगी में एंट्री मारी क्रिकेटर और लाखों दिलों की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी ने इन दोनों से ब्रेकअप के बाद महेंद्र धोनी संघ इनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी दोनों उस समय खूब चर्चाओं में आ गए थे जब दोनों को एक साथ रैंप वॉक पे देखा गया था इतना ही नहीं एक बार तो एक मैच के दौरान दीपिका धोनी को चेयर करने भी पहुंची थी बहरहाल भले ही दोनों के अफेयर की खबरों ने चाहे जितनी भी सुर्खियां बटोरी हो लेकिन इस बारे में दोनों ने कभी भी कोई बात नहीं की एक दूसरे के साथ अफेयर में होने को लेकर कभी भी दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं आया धोनी और दीपिका के रिश्ते ने तो खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उनकी कहानी कभी पूरी नहीं हो सकी।
दरअसल युवराज के साथ भी दीपिका के अफेयर की खबरें आने लगी थी वहीं बताया जाता है कि इसी कारण से धोनी दीपिका से दूर हो गए और दोनों की कहानी अधूरी रह गई हालांकि थोड़े समय बाद ही युवराज और दीपिका के रिलेशन की खबरें भी थम गई इसके बाद विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी दीपिका का काफी लंबा चौड़ा अफेयर रहा दोनों को अक्सर साथ घूमते और पार्टी करते हुए देखा जाता खबरें तो यहां तक कि आई कि सिद्धार्थ मालिया ने दीपिका को एक फ्लैट भी गिफ्ट किया दीपिका सिद्धार्थ के प्यार में इस कदर पागल थी कि मालिया की हर किंग फिशर पार्टी और फैशन शो में वो नजर आती थी लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था क्योंकि इन दोनों का रिलेशन भी ज्यादा नहीं चला और अलग हो गई इसके बाद दीपिका को मिले रणबीर कपूर दोनों ने साल 2008 में आई फिल्म बचनाए हसीनों में साथ काम किया।
और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आ गई दोनों ने अपने अफेयर को छिपाने की कोशिश नहीं की और हर जगह साथ ही नजर आती इतना ही नहीं कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद दीपिका रणबीर के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे की तरफ रणबीर के नाम से टैटू भी बनवाया था लेकिन साल 2010 में जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो फैंस को काफी झटका लगा था इसके बाद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते की सच्चाई से पर्दा उठाया और बताया कि रणबीर उसे चीट कर रहा था और उसने उसे रंगे हाथों पकड़ा था और यही वह समय था।
जब उसने सारे इमोशन भुलाकर अलग होने का फैसला लिया था आगे उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं रिलेशनशिप में थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि वो तुम्हें धोखा दे रहा है मैं खुद भी इस बात को जानती थी लेकिन उसने ब्रेकअप ना करने की रिक्वेस्ट की तो मैंने उसे दूसरा मौका दिया था लेकिन शायद यह मेरी भूल थी दीपिका ने कहा कि जब उसने मुझे पहली बार धोखा दिया तो लगा हमारे रिश्ते में कहीं कोई कमी रह गई तभी ऐसा हुआ लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाए तो आप रिश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि टूटे दिल की इस कहानी को रणबीर ने भी खुले तौर पर स्वीकार किया था इसके ब्रेक बकप के बाद दीपिका काफी अकेली हो गई इस बार प्यार में मिली निराशा की वजह से वह खोस ही गई लेकिन फिर रणवीर सिंह उनकी जिंदगी में आए दरअसल रणवीर और दीपिका की पहली मुलाकात फिल्म रामलीला के सेट पर हुई थी जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी रणवीर और दीपिका को एक दूसरे से प्यार हो गया था।
क्रू मेंबर को भी लगता था कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन अंग लगा दे गाने ने यह बात साफ कर दी थी जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कट बोला तो भी रणवीर और दीपिका एक दूसरे को किस करते रहे थे कोई भी क्रू मेंबर कुछ नहीं बोल रहा था और किस करते रहे थे इतना ही नहीं रामलीला के एक क्रू मेंबर ने बताया कि शूटिंग के बाद दोनों एक दूसरे को बेबी कहकर बुलाते थे और अपनी वैनिटी वन में अधिक समय बिताना पसंद करते थे यह बात क्रू के सभी मेंबर को बेहद अच्छी लगती थी हालांकि इस फिल्म के बाद रणवीर और दीपिका की मुलाकातें बढ़ने लगी रणवीर अक्सर दीपिका की फिल्मों के सेट पर पहुंच जाया करते थे और दीपिका का पूरा ख्याल रखते थे
दीपिका ने शुरू में अपना अफेयर छिपाने की काफी कोशिशें की लेकिन रणवीर के मस्तमौला अंदाज और हरकतों से लोगों को इस बात का अंदाजा पूरी तरह लग चुका था कि दोनों के बीच जरूर कुछ पक रहा है साल 2016 में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रणवीर ने दीपिका की तरफ फ्लाइंग किस करते हुए खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया था इसके बाद से इस कपल को अक्सर साथ में देखा जाने लगा 6 सालों के लंबे रिलेशनशिप के बाद फाइनली दीपिका और रणवीर ने शादी करने का फैसला किया 14 नवंबर 2018 को दोनों ने इटली के लेक कोमो में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की कहते हैं।
ना जब व्यक्ति उम्मीद की किरण छोड़ देता है तो कोई ना कोई साथ देने जरूर आता है रणवीर और दीपिका भी लाइफ के ऐसे ही स्टेज पर एक दूसरे से मिले थे लेकिन अभी जो दीपिका और रणवीर को लेकर कंट्रोवर्सीज चल रही हैं वो कितना सही है कितना गलत यह आप ही तय करिए और जाने से पहले हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको इनकी लव स्टोरी कैसी लगी वीडियो अगर पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक करिए साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए।