निधि अग्रवाल के साथ इवेंट में हुई हरकत को लेकर क्या बोली चिन्मयी श्रीपदा।

किसी ने दिया धक्का तो किसी ने खींचे कपड़े। लड़कों की भीड़ में फंसी रही एक्ट्रेस निधि अग्रवाल। जैसे-तैसे एक्ट्रेस अपनी कार तक पहुंचती है। लेकिन उनकी हालत यह साफ बयां कर रही है कि वह किस स्थिति से बाहर निकली। यह घटना निधि अग्रवाल के साथ एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान हुई।

जहां वो अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म द राजा साहब को प्रमोट करने पहुंची थी। हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म द राजा साहब के प्रमोशन के दौरान अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।

फिल्म में लीड अभिनेत्री की भूमिका निभा रही निधि अग्रवाल एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल हुई। लेकिन कार्यक्रम के बाद जब वह जगह से बाहर निकल रही थी तो अचानक फैंस की भारी भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया। इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि अभिनेत्री की गाड़ी ना आगे बढ़ पा रही थी ना वह खुद बाहर निकल पा रही थी। घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यह तेजी से वायरल हो गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि अग्रवाल की कार को नियंत्रित भीड़ ने चारों तरफ [संगीत] से घेर कर रोक लिया है। उन्हें आयोजकों ने तत्काल सुरक्षा कवच देते हुए वहां से बाहर निकाला। एक्ट्रेस साफ तौर पर घबराई हुई दिखी।

चश्मदीदों के अनुसार भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहां मौजूद सुरक्षा टीम को एक्टर्स को सुरक्षित निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ ने लगातार सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग की जिसके चलते हालात बद से बदतर होते चले गए। ध राजो साहब जिसका डायरेक्शन मारुति द्वारा किया गया और यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। प्रभास और पैन इंडिया कलाकारों से सजी यह फिल्म पहले से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है और प्रतिक्रिया दी है। कई यूज़र्स ने भीड़ के व्यवहार की निंदा करते हुए इसे लापरवाही भरा और खतरनाक बताया।

लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि इतने बड़े आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं थी और पब्लिक इवेंट्स में भीड़ नियंत्रण को लेकर सख्त इंतजाम की मांग की गई। एक यूजर ने लिखा कि उफ बहुत गलत किया आप लोगों ने। दूसरे ने टिप्पणी की शेम ऑन यू ऑल। वहीं इस पूरे मामले को लेकर मशहूर सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि यह मर्दों का झुंड लकड़बग्गों से भी बदतर बर्ताव कर रहा है।

दरअसल लकड़बग्गों का अपमान क्यों करें? ऐसे हम खयाल मर्दों को जब भी भीड़ का सहारा मिल जाता है। यह महिलाओं को यूं ही परेशान करते हैं। काश कोई भगवान इन्हें उठाकर किसी और ग्रह पर भेज दें। नमस्कार, मैं हूं मानक गुप्ता। अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और हां हमें सब्सक्राइब और फॉलो करना ना भूलें ताकि आप देश और दुनिया की कोई खबर मिस ना करें। तो जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए न्यूज़

Leave a Comment