विराट के यूं तो दुनिया भर में काफी फैंस हैं, लेकिन एक ऐसा फैंस जो विराट कोहली के दिल को छू गया है। जी हां, विराट कोहली तक ने उसकी तारीफ कर दी है और अब वह उसे हमेशा मिलते रहेंगे।
यह वादा भी किया है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली अपना शतक पूरा करने से सात रनों से चूक गए थे। कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नन्हे फैन और विराट की मुलाकात का किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह वाकया वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है। जिसने इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत लिया है। मैदान पर कोहली को मिला उनका डुप्लीकेट। अभ्यास सेशन के दौरान विराट कोहली की नजर एक ऐसे बच्चे पर पड़ी जो बिल्कुल उनके बचपन के वर्जन जैसा दिख रहा था। इस नन्हे फैन ने बताया कि जब उसने विराट को आवाज दी तो कोहली ने बड़े प्यार से उसे हाथ हिलाया और कहा कि वह थोड़ी देर में उससे मिलने आएंगे। मजेदार बात तब हुई जब विराट ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पास बुलाया और स्टैंड्स की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ओए रोहित उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है। टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने उस बच्चे को प्यार से छोटा चीकू पुकारा।
इस मुलाकात का वीडियो और तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें विराट अपने नन्हे हमशक्ल के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। मैदान के बाहर विराट का यह दोस्ताना अंदाज जितना चर्चा में है मैदान के अंदर उनका बल्ला भी उतना ही कोहराम मचा रहा है। विराट इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ लय में नजर आ रहे हैं। पिछले सात लिस्ट ए मैचों में उन्होंने लगातार सात बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जिसमें तीन शानदार शतक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली के बचपन के लुक वाले इस बच्चे का नाम गर्वित उत्तम है। उसकी उम्र 8 साल है। वह हरियाणा के पंचकूला का रहने वाला है। गर्वित को विराट कोहली का परफेक्ट मैच कहा जा रहा है। दरअसल एक विज्ञापन ने ऐड बनाने के लिए कोहली के बचपन की तरह दिखने वाले बच्चे को ढूंढने के लिए एक कैंपेन चलाया था। इसी क्रम में गर्वित उत्तम का सिलेक्शन हुआ जो बाद में अपने परिवार के साथ वड़ोदरा पहुंचा था। जिसकी कोहली से भी बाद में मुलाकात करवाई गई थी। गर्वित उत्तम से सवाल पूछा गया कि कोहली में आपको सबसे अच्छा क्या लगता है? इस पर उसका जवाब था उनका स्टाइल और ओरा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्वित उत्तम का परिवार मूल रूप से कुरुक्षेत्र से ताल्लुक रखता है। लेकिन पिछले लगभग 10 सालों से वह हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 11 में रह रहा है। गर्वित के पिता सुरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश की एक फार्मा कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करते हैं।
पंचकूला में रहने वाला आठ साल का गर्वित उत्तम सेक्टर 11 में मौजूद सीएल चैंप क्रिकेट एकेडमी में नियमित रूप से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है। पिछले 2 सालों से उसे कोच संजय शर्मा मार्गदर्शन दे रहे हैं। जबकि उसके बड़े भाई मयंक उत्तम पिछले 5 साल से उसे खेल की बारीकियां सिखा रहे हैं। गर्वित तीसरी कक्षा में पढ़ता है। फिलहाल आप क्या कहना चाहेंगे छोटा चीकू के बारे में?
