अनन्या पर टूटा दुखों का पहाड़ एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन सदमे में है चंकी पांडे की बेटी सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द अनन्या पांडे पहले से ही आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद दुखी थी और इसी बीच वह एक और गम में डूब गई है एक्ट्रेस ने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया पूरा पांडे परिवार इस वक्त दुखी और उदास है बता दें अनन्या के पालतू कुत्ते फज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है पिछले 16 सालों से वह पांडे परिवार का हिस्सा था.
फज एक योक शय टेरियर ब्रीड का डॉग है जो साल 2008 से उनके पास था एक्ट्रेस ने अपने [संगीत] अभी तक असीमित पलों तक रेस्ट इन पीस फज आई लव यू फाइटर इन 16 सालों में तुमने मुझे इतना प्यार दिया मैं तुम्हें हर दिन याद करूंगी इसके साथ ही उन्होंने स्टोरी पर अपनी छोटी बहन रायसा और फस की बचपन की तस्वीरें शेयर की तस्वीरों में दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं एक्ट्रेस अपने पेट से बहुत प्यार करती थी और इसी वजह से काफी उदास नजर आ रही हैं फस के जाने की खबर को अनन्या के माता-पिता चंकी पांडे और भावना ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा फर्स पांडे 2 अगस्त 2008 2 सितंबर 2024 तुम हमारे दिल में रहोगे हमेशा हमेशा के लिए बता दें एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है अनन्या और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते को लेकर बॉलीवुड में चर्चा थी दोनों एक्टर्स का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था वहीं अनन्या के पेट डॉग का आदित्य संग भी खास रिश्ता था डॉग जिसके कारण उनके एक्स बॉयफ्रेंड सिर्फ डॉग के नाम भूलने पर ट्रोल हो गए थे कॉफी विद करण के एक एपिसोड में उन्हें एक वीडियो दिखाया गया.
जिसमें अनन्या का डॉगी था और उनसे उसका नाम पूछा गया था आंसर ना दे पाने के कारण उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा दोनों एक्टर्स कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं और दोनों की वेकेशन की फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास रहने लगी दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया वहीं बात करें तो ब्रेकअप के कुछ टाइम बाद ही अंबानी वेडिंग के दौरान अनन्या की क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट करने की अफवाहें फैली थी लेकिन दोनों ने इस बात पर कुछ खुलासा नहीं किया.
अब एक्ट्रेस डेटिंग लाइफ से दूर अपनी करियर पर फोकस करने लगी हैं हाल ही में वह वेब सीरीज कॉन मी बेब में नजर आने वाली हैं यह उनका ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू होगा शो में वह साउथ दिल्ली की लड़की बेला यानी बे चौधरी के किरदार में नजर आएंगी जो एक हस्लर बन जाती हैं कॉल मी बेब में वीर दस गुरफतेह पीरजादा वरुण सूद विहान समत मुस्कान जाफरी निहारिका लायरा दत्त लीसा मिश्रा और मिनी माथुर भी है.