बीवी और बेटी शूट पे ले जाने को बोलती थी पर मेरे पास कोई काम नहीं था इसलिए नहीं ले जाता था…

चंकी पांडे अपने स्ट्रगल के दिन याद करके हुए इमोशनल चंकी पांडे ने बताया कि कैसे एक ब्लॉकबस्टर ऑल टाइम हिट फिल्म देने के बावजूद उनका करियर ठप पड़ गया यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि आंखें फिल्म थी आंखें फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म थी उस साल की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म आंखें फिल्म थी इस फिल्म में चंकी पांडे के अलावा गोविंदा कादर खान और कई बेहतरीन एक्टर्स थे.

इस फिल्म को करने के बाद चंकी पांडे के पास ज्यादा फिल्में थी ही नहीं चंकी पांडे ने इसके बाद एक फिल्म की तीसरा कौन और उसके बाद चंकी पांडे को फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऑफर्स मिले ही नहीं पैसा कमाने के लिए चंकी पांडे बांग्लादेश गए और लकिली वहां पर उनकी फिल्में चलने लगी और उसके बाद चार पा सालों तक बांग्लादेश को ही चंकी पांडे ने अपना घर बना लिया क्योंकि उनका घर वहीं से चल रहा था.

चंकी पांडे ने कहा कि इसके बाद भी वो रुके नहीं वो इवेंट्स करने लगे वो प्रॉपर्टी का बिजनेस करने लगे वो घर देखने जाते थे क्लाइंट को घर दिखाने जाते थे अपनी ईगो और जो कुछ छोटी-मोटी फेम थी उसे साइड में रखकर चंकी पांडे को यह सब काम करना पड़ा था चंकी पांडे ने कहा कि इस वक्त ने मुझे सिखा दिया कि जब आप कड़के हो जाते हो तब आपको कैसे सरवाइव करना है कुछ भी काम करके बस पैसा कमाना है.

चंकी पांडे ने यह भी बताया कि जिस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ यह सब हो रहा था तब पर्सनल लाइफ में उनकी शादी हुई थी उन्हें अनन्या भी हुई थी लेकिन वह अनन्या या अपनी पत्नी को कभी भी सेट पर इसलिए नहीं लेकर जा सके क्योंकि उनके पास काम ही नहीं था.

Leave a Comment