अहमदाबाद के प्राइवेट स्कूल में 19 अगस्त को हुई 10वीं के छात्र की जान ली के मामले में उसी स्कूल के दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की जांच अहमदाबाद को सौंपी गई है। हिरासत में लिए गए दोनों छात्रों के खिलाफ जुबेनाइल एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो गया है। 10वीं के छात्र की निधन के बाद 20 अगस्त को अभिभावकों सिंधी समुदाय समेत हिंदू संगठनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी।
इस मामले में छात्र के पिता का बयान सामने आया है। पिता न्याय की मांग कर रहे हैं। सुनिए क्या कह रहे हैं। मेरे बच्चे की जो हत्या हुई है उसके लिए मैं समझो गुजरात गवर्नमेंट को हाथ जोड़ के विनती करता हूं भाई हमको पूरापूरा जस्टिस हमको मिलना चाहिए और गुजरात गवर्नमेंट हमारे साथ है।
सब रिस्पांस अच्छी तरह से मिल रहा है और गुजरात पुलिस भी हमारे साथ में ही है। तो हमको सब सब जगह से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और हम यह अपेक्षा करते हैं भाई मेरे बच्चे की जो मौत हुई है उसका बलिदान गलत नहीं जाना चाहिए। हमें पूरा-पूरा न्याय चाहिए।
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल में क्लास नाइंथ में पढ़ने वाले एक छात्र ने दसवीं के दूसरे छात्र को स्कूल के बाहर चाकू मार दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान घायल छात्र की निधन हो गई थी। दोनों छात्र एक ही स्कूल के थे। आरोपी छात्र नाबालिग है इसलिए हम उसका नाम उजागर नहीं करेंगे।
इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोषी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र और उसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। जुमिनाई केस के तहत कानूनी कारवाई चल रही है। इससे पहले केस से जुड़ी कुछ चैट सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चैट आरोपी छात्र और उसके दोस्त के बीच की बताई जा रही हैं। चैट में आरोपी ने कबूला है कि वार उसी ने किया था। चैट में उसने चाकू मारने की बात को स्वीकार तो किया है लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह जिसे मार कर आ रहा है वह पीड़ित असल में था कौन?
दोस्त पूछता है तुमने स्कूल में कुछ किया था? आरोपी लिखता है हां। उसका दोस्त दूसरा सवाल करता है क्या चाकू तुमने ही मारा था? जवाब में आरोपी कहता है तुम्हें किसने बताया? इसके बाद उसका दोस्त कॉल पर बात करने के लिए कहता है। लेकिन आरोपी इंकार कर देता है। कहता है कि अभी साथ में बड़ा भाई है। उसे घटना की जानकारी नहीं है। उसके सामने बात नहीं कर सकता। उसका दोस्त मैसेज में जानकारी देता है कि जिसे चाकू मारा था उसकी मौत हो गई है। दूसरी तरफ से जवाब आता है वैसे वो था कौन?
उसका दोस्त आरोपी को मृतक छात्र का नाम बताता है और दोबारा पूछता है कि क्या तुमने मारा था? जवाब आता है हां। आगे की चैट में दोस्त लिखता है कि चाकू थोड़ी मारना होता है। उससे मारपीट कर लेता लेकिन मार नहीं डालना था। आरोपी कहता है कि अब जो हो गया वो हो गया। इसके बाद उसका दोस्त सलाह देता है कि चैट डिलीट कर दो और अंडर ग्राउंड हो जाओ।
कथित तौर पर आरोपी चैट में यह भी लिखता है कि मृतक उससे कह रहा था कि तू है कौन? क्या कर लेगा? इसलिए उसे मार दिया। यहां तीसरे छात्र का भी जिक्र होता है जिसके लिए आरोपी कहता है कि उसे भी बता दो कि मर्डर मैंने ही किया है। घटना के बाद स्कूल के बाहर जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने भी जो कुछ बताया है वो भी सुनिए। दो दिन पहले खोखरा पुलिस स्टेशन में जो सेवन डे स्कूल है उसमें एक इंसिडेंट बना था। एक स्टूडेंट है उसकी निधन हुई थी। उसके जो पेरेंट्स है उसकी फरियाद लेके का गुनाह दाखिल किया हुआ है। सुबह से यहां जो स्कूल है उसके बाहर पुलिस बंदोबस्त रखा हुआ है। कुछ पॉलिटिकल संगठन है उनके जो कार्यकर्ता यहां विरोध करने आए थे उनको डिटेन किया गया है और पुलिस स्टेशन ले गया है।
अभी यहां पूर्ता पुलिस बंदोबस्त है और हाल में बिल्कुल शांति है। सर खोखरा पुलिस स्टेशन में एक फरियाद दर्ज हुई है। स्कूल के जो संचालक है उनके द्वारा क्या कंप्लेंट की गई है? कितने लोगों के खिलाफ और कितना नुकसान है? अह जो कल यहां पे जो कुछ 400 से 500 लोगों का टोला आया था और उन लोगों ने यहां पे स्कूल में तोड़फोड़ की थी। उसमें जो स्कूल के संचालक हैं उन्होंने फरियाद दिया हुआ है। उनके खिलाफ जो उनकी स्कूल के बसेस के कांच कुछ एलसीडी और फर्नीचर का नुकसान किया।
उसका टोटल 15 लाख का नुकसान हुआ है और उनके खिलाफ फरियाद दाखिल हुई है और उनकी कार्यवाही चालू है।
