41 की भारती सिंह को हर पल सताती हैं ये चिंता, डर में जीती है लाफ्टर क्वीन।

[संगीत] 41 की भारती को पल-पल सताती है यह चिंता। करोड़ों की मालकिन, कॉमेडी क्वीन के दिल में छिपे हैं कई डर। बेटे के बर्थ के बाद से ही भारती नहीं लेती लाइफ को लेकर कोई भी रिस्क। हर पल रखती है खुद की सेफ्टी का ध्यान। खुलासे सुन उड़ेंगे आप सभी के होश। जी हां, जानीमानी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह हमेशा अपने जोक्स के जरिए लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है।

लेकिन दुनिया को हंसाने वाली भारती सिंह खुद हमेशा डर के साए में जीती हैं। 41 साल की हो चुकी भारती सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान अब हमेशा कुछ ना कुछ खोने के डर के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। [संगीत] आज के वक्त में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर राज करने वाली भारती सिंह ने 41 की उम्र में बेशुमार पैसा, सक्सेस और प्यार तो कमा लिया है।

लेकिन हाल ही में भारती ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें प्लेन में बैठने से भी डर लगता है। दरअसल भारती सिंह ने यह भी बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद से उन्होंने फ्लाइट में बैठना ही बंद कर दिया है। इतना ही नहीं अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए भारती ने जिक्र किया और बताया कि जब से प्लेन हादसा हुआ है, मैंने फ्लाइट नहीं ली। अब मुझे कई चीजों के लिए जाना होता है और मैं पहले से ही डरी हुई हूं। जब से मेरा बेटा हुआ है, मैंने डरपोक की तरह रहना शुरू कर दिया है।

आगे भारती सिंह ने यह भी बताया कि अब वह मानसून में काम लेने से भी मना कर देती हैं। भले ही इससे उनका करोड़ों का नुकसान ना हो जाए। भारती ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि मॉन्स के दौरान मैं कम से कम 4 महीने तक काम नहीं लेती। जबकि बहुत सारे इवेंट्स उन चार महीने में होते हैं। मैं सबको मना कर देती हूं। भले ही कोई कितने भी पैसे मुझे दे रहा हो क्योंकि मैं टर्बुलेंस से वाकई में डरती हूं। जब लोग डर से फ्लाइट में चीखते हैं तो आप और भी कमजोर हो जाते हैं। मैंने कहा ठीक है मैं 4 महीने पैसे नहीं कमाऊंगी। हर्ष मुझे कहता रहता है कि अगर कुछ होना होगा तो हो ही जाएगा। भले ही तुम घर में क्यों ना हो। मैं उसको एक ही बात बोलती हूं। ठीक है घर में कुछ होगा तो मैं संभाल लूंगी लेकिन फ्लाइट में कुछ हुआ तो मैं मर जाऊंगी।

वेल आगे भारती सिंह ने बताया कि उनका परिवार वेकेशन पर जा रहा है। ऐसे में उन्होंने दो फ्लाइट्स बुक की हैं। क्योंकि अगर कुछ हुआ तो डॉक्यूमेंट साइन करने के लिए कोई भी नहीं बचेगा। अब भारती का यही खुलासा तेजी से इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक वायरल हो रहा है और सुनने वाले हर फैंस परेशान और हैरान भी होते हुए नजर आ रहे हैं।

साथ ही लाफ्टर क्वीन के फैसले की रिस्पेक्ट भी करते नजर आ रहे हैं और उनके कंसर्न को भी समझ रहे हैं। बहरहाल भारती सिंह 41 साल की हैं और वह अपने पति हर्ष लिंबाटिया और बेटे गोले के साथ अपनी बेस्ट और हैप्पी लाइफ जी रही हैं।

Leave a Comment