एआर रहमान और उनकी टीम मेंबर गिटारिस्ट का एक ही दिन तलाक होने का राज खुल गया है। दोनों लोगों के एक ही दिन तलाक का ऐलान करने के बाद लोग एआर रहमान और मोहिनी के बारे में तरह -तरह की बाते और लिंकअप जोड़ने लगे थे। इस मामले में एआर रहमान की वकील का बयान सामने आया है। वकील का कहना है कि एआर रहमान और मोहिनी के तलाक का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। आइये जानते हैं कि एआर रहमान की वकील ने और क्या-क्या कहा है।
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का सिंगर की टीम मेंबर मोहिनी का कोई भी कनेक्शन नहीं है। इस बारे में एआर रहमान की वकील ने रिपब्लिक टीवी से बात की है। वकील वंदना शाह ने एआर रहमान और मोहिनी के तलाक के रिलेशन का खंडन किया है। वंदना ने बातचीत में बताया, “उनको कोई कनेक्शन नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला अपनी वजह से लिया था।”
एआर रहमान की वकील वंदना ने ये भी बताया है कि सिंगर के तलाक पर सायरा ने अब तक कोई एलिमनी की कोई भी अपील नहीं की है। उन्होंने बताया कि एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक में फाइनेंशियल मैटर पर अब तक बात नहीं हुई है। दोनों के बीच तलाक का फैसला सोच समझ कर लिया गया है। वंदना ने बताया है कि दोनों की शादी को दिखावे के शादी कहा जाना गलत होगा।
एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक हुआ है। एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी। एआर रहमान ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने तलाक की जानकारी दी थी। सिंगर के वकील वंदना के मुताबिक एआर रहमान और सायरा की शादी में काफी दिक्कतें आ रही थीं। काफी दिक्कतों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।