भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड का बड़ा फैसला, हर काम को किया पोस्टपोर्न

बीते महीने पहलगाम में हुए पाकिस्तान की तरफ से हादसे के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया इस खबर से सब वाकिफ हैं कि भारतपाक के बीच में तनाव का माहौल बना हुआ है इस वजह से भारत की आवाज के तौर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपनी तरफ से बड़े कदम उठाए हैं बॉर्डर पर हो रहे तनाव को मद्देनजर रखते हुए राजकुमार राव और वामिका गब्बे के फिल्म भूलचक माफ के मेकर्स ने ऐन वक्त पर फिल्म को थिएटर में रिलीज ना करके ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है।

वहीं आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर भी बहुत जल्द आने वाला था अब खबर है कि आमिर खान प्रोडक्शन ने फिलहाल उनके फिल्म के ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन करने का सोचा है बीते दिनों सलमान खान ने भी अपने यूके इवेंट द बॉलीवुड बिग वन को कैंसिल किया वहीं खबर की मानें तो यूके में ही शाहरुख खान और काजोल के स्टैच्यू रिवेलिंग इवेंट को भी बादशाह खान ने कैंसिल किया है।

वेटरन एक्टर कमल हासन भी बहुत जल्द अपने ब्रांड न्यू फिल्म ठग लाइफ के जरिए बड़े पर्दे पर आने वाले हैं इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है जिसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है 16 मई को चेन्नई में कमल हसन के फिल्म ठग लाइफ का म्यूजिक लॉन्च होने पर जहां ए आर रहमान स्टेज पर गाते हुए भी नजर आने वाले थे वहीं अब फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने इस इवेंट को भी पोस्टपोन कर दिया है उनका कहना है कि जहां भारत में भारतीय सेना हमारी सुरक्षा के लिए जान दांव पर लगाए बैठी है वहां हमें म्यूजिक इवेंट सेलिब्रेट करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि हमें उनका साथ देना चाहिए थिएट्रिकल ही नहीं oटीt प्लेटफार्म पर आ रहे टीवीएफ की वेब सीरीज वैरी पारिवारिक का सीजन 2 आने वाला था जिसके बाद टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि फिलहाल हो रहे घटनाक्रम को मद्देनजर रखते हुए हम वैरी पारिवारिक का सीज़न 2 के रिलीज़ को पोस्टपोन कर रहे हैं।

करंट सिनेरियो को मद्देनजर रखते हुए फिल्म्स के इवेंट पोस्टपोंड होने के साथ-साथ अरिजीत सिंह ने बीते दिन 9 मई को अबू धाबी में हो रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट को भी कैंसिल किया वेटरन सिंगर उषा उथू ने आज यानी कि 10 मई के मुंबई म्यूजिकल कॉन्सर्ट को कैंसिल किया वहीं गायिका श्रेया घोषाल ने भी आज हो रहे अपने मुंबई के कॉन्सर्ट को कैंसिल किया इसके बाद इंदौर म्यूजिक कॉन्सर्ट को सितार वादक ऋषभ रिकीराम शर्मा ने पोस्टपोन किया है बीते दिन गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ऑफ इंडिया में अपने पत्र के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सारे पाकिस्तानी फिल्म शोज़ गानों और पोस्टकार्ड्स को हटाने की मांग की है जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने फवाद खान की सीरीज हमसफर और जिंदगी गुलजार है को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है।

जी ने भी फवाद खान की सीरीज बजाख को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है घोषणापत्र के बाद कई पाकिस्तानी यू ट्यूब चैनल जैसे हम टीवी और आर डिजिटल भी भारत में बंद हो गए हैं इधर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के मेकर्स पर भी गाज गिर चुकी है फिल्म अनिश्चितकाल तक पोस्टपोंड करने के अलावा सारे प्रमोशनल मटेरियल्स जिसमें फिल्म का म्यूजिक और ट्रेलर भी शामिल था उसे डिजिटल प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।

Leave a Comment