हिंदी फिल्म उद्योग ने 1986 में कई मुद्दों के खिलाफ मुखर विरोध किया था उस समय के बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने अपने घर छोड़कर मुंबई की सड़कों पर आ गए थे बॉलीवुड सुपरस्टार फिल्म टेक्नशियन वरिष्ठ कलाकार सहित सभी 125 से अधिक वाहनों के साथ मुंबई के सड़कों पर थे.
हिंदी फिल्म उद्योग के कई नामी निर्माताओं और निर्देशकों की एक ग्रुप भी फिल्म उद्योग में किए गए सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक में शामिल हुए और यह विरोध सब उस समय की महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्म उद्योग पर विशेष सर्विस टैक्स लगाने के खिलाफ था और बढ़ती पायरेसी के खिलाफ भी था और उस समय की गवर्नमेंट बाजार में बढ़ती पायरेसी की जांच करने में असमर्थ थी.
इसके विरोध में सभी बड़े कलाकार सड़क पर थे दोस्तों यह कदम हमने जोश में नहीं होश में उठाया हैअभी हम बेवकूफ हैं कि वो सही है इसका फैसला आपके हाथों में है नौजवान साथियों आज हम आपको वो बात समझाने आए हैं.