सनी -बॉबी ने दी बड़ी कुर्बानी ! देओल परिवार में ‘धरम-संकट।

[संगीत] धर्मेंद्र की देखभाल में लगे बेटे सनी और बॉबी ड्रीम प्रोजेक्ट को ताक पर रख पिता को दे रहे सारा समय पापा की चिंता में गुजार रहे दिन और रात रामायण से सनी अल्फा से बॉबी ने लिया ब्रेक सुपरस्टार भाइयों की कुर्बानी देख लोग बोले बेटे हो तो ऐसे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत में लगातार सुधार आ रहा है।

वह जब से अस्पताल से घर आए हैं, उनकी हालत बेहतर हो रही है और इसका सारा श्रेय उनके परिवार को जाता है। खासकर उनके दोनों बेटों को सनी देओल और बॉबी देओल जो अपना सारा कामधाम छोड़कर अपने पिता की सेवा में लगे हुए हैं। अस्पताल हो या घर पल भर के लिए भी धर्मेंद्र का साथ नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी और बॉबी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। जब धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई।

फिर क्या वो भागे-भागे सब कुछ ताक पर रखकर पिता के पास वापस आ गए। इसी बीच इंटरनेट पर लोग बातें कर रहे हैं कि बेटे हो तो ऐसे। सनी और बॉबी ने कैसे पिता के साथ-साथ पूरे परिवार को संभाला हुआ है। यह वाकई तारीफ के काबिल है।

दरअसल सनी देओल नीतीश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं। पहला पार्ट 2026 में रिलीज होने वाला था और दूसरा साल 2027 में। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा था कि दूसरे पार्ट का काम इस साल के आखिर में शुरू होने वाला था। लेकिन स्टार कास्ट के अलग-अलग कमिटमेंट्स के चलते इस पर काम अभी टाल दिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का करीब 40 से 50 दिन का काम बचा हुआ है। यही वजह है कि एक्टर्स की सिचुएशन को समझते हुए मेकर्स ने शेड्यूल आगे बढ़ा दिया है। जैसा कि सभी जानते हैं इस वक्त धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है। जिसके चलते सनी देओल अपने परिवार की देखभाल में लगे हुए हैं। उनके पिता का इलाज घर पर ही चल रहा है। ऐसे में उन्होंने फैसला किया है कि अभी उनका पूरा फोकस घर पर ही रहेगा।

इस दौरान वह ना किसी फिल्म की शूटिंग करेंगे और ना ही बाकी किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। सनी देओल को बस पापा धर्मेंद्र की फुल रिकवरी का इंतजार है। अभी कहा जा रहा है कि वह अब जनवरी में ही रामायण के पार्ट टू पर काम करना शुरू करेंगे। इसी बीच बॉबी देओल भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक्शन फिल्म अल्फा में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो जब बॉबी को धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बारे में जानकारी मिली तब वह भागे-भागे अल्फा के सेट से ब्रच कैंडी अस्पताल पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म अल्फा में अभी भी थोड़ा काम बाकी है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म अल्फा अप्रैल 2026 को रिलीज हो सकती है।

इस वक्त सनी हो या बॉबी दोनों भाइयों का पूरा फोकस सिर्फ उनके पिता धर्मेंद्र पर है। वो उनकी देखभाल में पल-पल मौजूद हैं। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि करीब 8 दिन घर पर इलाज कराने के बाद धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है और अब वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।

Leave a Comment