बिगबॉस 19 में डब्ल्यूडब्ल्यूई ये रेसलर्स भी आएंगे नज़र।

इस साल बिग बॉस 19 में ग्लोबल ट्विस्ट आने वाला है। खबर है कि सलमान खान इस सीजन में दो इंटरनेशनल नामों को होस्ट करने जा रहे हैं। इसमें से एक हैं बॉक्सिंग लेजेंड माइक टाइससन। वहीं दूसरे डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे चर्चित रेसलर्स में से एक मार्क कालावे यानी द अंडरटेकर। जब से बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट हुई है तब से ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक कई नामों की अफवाहें उड़ चुकी हैं। मगर असली चर्चा बटोरी माइक टाइससन के नाम। टाइससन को बॉक्सिंग इतिहास के सर्वश्रेष्ठ नामों में से गिना जाता है। 2022 में वो करण जौहर की फिल्म लाइगर में अहम किरदार निभा चुके हैं। फिर भी उनके बिग बॉस 19 में शिरकत करने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। चर्चा है कि वह इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जुड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 10 दिनों के लिए इस शो का हिस्सा बनेंगे।

माइक टाइससन के अलावा इंटरनेट पर अंडरटेकर का नाम भी तैरने लगा है। अंडरटेकर अब डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर हो चुके हैं। पब्लिक के बीच भी अब वह बेहद कम दिखाई देते हैं। बावजूद उसके जनता के बीच उनका कल्ट स्टेटस अभी भी बरकरार है। इसलिए बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री की खबर ने हर तरफ तहलका मचा दिया।

रिपोर्ट है कि टाइससन की तरह ही वह भी इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे। इसके लिए उन्हें बिग बॉस इतिहास की सबसे ज्यादा फीस भी ऑफर की जाने वाली है। इस चर्चा की शुरुआत डिस्कर्ड परडब्ल्यूई लीग सर्वर के जरिए हुई।

बाद में अलग-अलग न्यूज़ चैनल्स ने इसे खबर बना लिया। मगर मेकर्स की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। अंडरटेकर और टसन के अलावा कुछ दूसरे नामों पर भी चर्चा हो रही है।

इनमें अमाल मलिक, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, तानिया मित्तल, धीरज धूपर, विवेंद्र डसेना, शहबाज बशा, मृदुल तिवारी, पायल गेमिंग, गौरव खन्ना और आवेश दरबार शामिल है। बता दें कि बिग बॉस का नया सीजन 24 अगस्त से प्रीमियर होना शुरू हो जाएगा। इसे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Leave a Comment