चिल्लम चिल्ली नहीं रोमांटिक बना माहौल। बीबी हाउस में हुई इश्क की बरसात। पॉपुलर कपल ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार। गर्लफ्रेंड की पूरी की बरसों पुरानी इच्छा। 8 साल की तकरार और प्यार के बाद मुकम्मल हुआ सपना। बिग बॉस का घर एक ऐसा इकलौता घर है जो एक वक्त पर दो जिगरी दोस्तों को हमेशा हमेशा के लिए जानी दुश्मन बना सकता है। वो घर जो पिछले 19 सालों से लड़ाई झगड़े और राइवल्ट्रीज के लिए जाना जाता है।
लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि आज उसी घर की कुछ और ही रंगत देखने को मिली। अभी 19वें सीजन की शुरुआत ही हुई थी और फैंस को एंटरटेनमेंट का तड़का और डोज मिलने ही लगा था। इतने में ही घर का पूरा नजारा ही बदला-बला नजर आया है। आज इस घर पर तकरार की नहीं बल्कि प्यार की बरसात हो रही है। यूं तो जिस बिग बॉस के घर ने कई जोड़ियां बनाई है।
अब उसी घर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब बाहर से ही बनकर आई हुई पॉपुलर जोड़ी ने खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार कर दिया है। जी हां, बिग बॉस के घर का पूरा माहौल कुछ ही देर के लिए सही। लेकिन पूरा का पूरा रोमांटिक और ड्रीमी सा होता हुआ नजर आया।
इस ड्रीमी प्रपोजल के चर्चे पूरे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं। आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया के पॉपुलर कपल आवेज दरबार और नगमा मिजारकर की। तो चलिए बिना किसी देर के हम आपको उन्हीं मीठे और यादगार पलों से रूबरू करवाते हैं। दरअसल बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अवेज ने नगमा को प्रपोज कर अपने प्यार का इज़हार खुल्लम खुल्ला कर दिया है।
अवेज ने तरबूज से दिल के शेप का केक बना के फूलों से सजावट करके बहुत ही प्यारे अंदाज में नगमा को प्रपोज किया। इस प्रपोजल में अशूर और घर के बाकी लोगों ने भी उनका साथ दिया। सोशल मीडिया पर आवेज और नंगवा की शादी की खबरें कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही थी। ऐसे में आवेज का यह प्रपोजल दर्शकों के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। आवेज ने नगमा के लिए प्यार भरा रोमांटिक गाना गाया और उन्हें फूल देकर अपने दिल की बात कही। पहले अश्नू नगमा को आंखों पर पट्टी बांधकर अंदर लेकर आई। जिसके बाद आवेद ने उनके आंखों से पट्टी उतार कर उनके लिए गाना गाया। फिर उनका हाथ थाम कर घुटनों पर बैठ अपने दिल की बात कह डाली। आवेज ने कहा, तुम्हें हमेशा मुझसे यही शिकायत रहती है कि मैं आई लव यू नहीं बोलता हूं। लो आज मैं तुम्हें सबके सामने कहता हूं आई लव यू। इस बात को सुनकर नगवा बहुत भावुक हो गई और रोने लगी।
इस नजारे को देखकर घर के सभी सदस्य उनकी खुशी में शामिल होने के लिए एक साथ आ गए और नेहल की आंखें भी खुशी के आंसू से भर गई। वहीं अब फैंस भी कपल के इस क्यूट से प्रपोजल और उनकी जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा शो का पता नहीं लेकिन नगमा को तो जीत लिया। वहीं एक और यूजर ने लिखा आज के शो की एंडिंग बहुत प्यारी थी। वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा भगवान उन दोनों को आशीर्वाद दें।
इसके साथ ही आवेज और नंगवा की शादी की खबरों को तब और भी ज्यादा बल मिला जब आवेज के पिता सिंगर इस्माइल दरबार ने पुष्टि की कि दोनों परिवारों ने मिलकर इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और शादी की तारीख भी तय कर दी गई है। हालांकि जब नगमा को बिग बॉस 19 का ऑफर मिला तो उन्होंने शादी को रोक दिया और शो में भाग लेने का फैसला किया। इस्माइल ने दोनों को शो में जाने से पहले ही यह सलाह भी दी थी कि उधर लड़कर मत आना।
