बिगबॉस 19 में किस कंटेस्टेंट को मिलती है सबसे ज्यादा फीस?

होस्ट सलमान खान से लेकर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट तक बिग बॉस 19 में सबकी फीस का हुआ पर्दाफाश। किसकी जेब में आ रहे हैं कितने रुपए? हर हफ्ते की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप। एंटरटेनमेंट का नहीं अपना सपना मनी मनी का खेल है बिग बॉस। लड़ाई, झगड़े, प्यार, मोहब्बत और तमाशे से भरपूर बिग बॉस का 19वां सीजन दर्शकों को लुभाने का भरपूर प्रयास कर रहा है।

हां, वो बात अलग है कि TRP की रेस में बिग बॉस 19 सास बहू के डेली ड्रामे से पिछड़ा साबित हो रहा है।

खैर बिग बॉस का यह सीजन हिट होगा या फ्लॉप यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल शो एक खास वजह से चर्चा में छाया हुआ है और वो है शो के होस्ट सलमान खान से लेकर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट तक को मिली फीस। क्या आप सब जानते हैं कि इस शो से हर हफ्ते कौन कितनी कमाई कर रहा है?

जी हां, कंटेस्टेंट्स की वीकली सैलरी का खुलासा हो चुका है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो आइए शो की जान सलमान खान से लेकर सारे कंटेस्टेंट की वीकली सैलरी के बारे में आपको बताते हैं और शुरुआत करते हैं बिग बॉस के ओजी बॉस यानी कि शो के होस्ट सलमान खान से। बिग बॉस में भाईजान सलमान का जलवा बरसों से कायम है। हर वीकेंड वह दर्शकों को सिर्फ एंटरटेन ही नहीं करते बल्कि बदले में मोटी रकम भी वसूलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वें सीजन के लिए सलमान को करीब 10 से ₹15 करोड़ प्रति एपिसोड मिल रहा है।

मतलब सोचिए एक वीकेंड पर ही भाईजान की जेब में करोड़ों रुपए आ जाते हैं। और अब आते हैं कंटेस्टेंट्स पर गौरव खन्ना। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के विजेता और टीवी की दुनिया का बड़ा चेहरा गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस हाउस में खूब चमक रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हफ्ते के हिसाब से 17.5 लाख मिल रहे हैं। यानी कि एक दिन की फीस करीब 2.5 लाख है। यानी अब गौरव 19वें सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं। अमाल मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम अमाल मलिक जो सुरीली आवाज हिट गाने के लिए मशहूर हैं। बिग बॉस में आने से पहले अमाल ने अपने परिवार के काले राज खोल खूब सुर्खियां बटोरी थी।

अमाल की फीस की बात करें तो उन्हें हर हफ्ते 8.75 लाख मिल रहे हैं। यानी कि इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट के मामले में आमाल दूसरे नंबर पर हैं। अशूर कौर छोटी उम्र से ही बड़ा नाम कमाने वाली टीवी की क्यूट स्टार अशनूर कौर अब बिग बॉस के घर में अपनी स्मार्टनेस दिखा रही हैं। अशनूर शो की मोस्ट बैंकेबल एक्ट्रेस हैं। इन्हें हर हफ्ते ₹6 लाख फीस मिल रही है। आवेज दरबार सोशल मीडिया सेंसेशन और कोरियोग्राफर आवेज दरबार डांस मूव से सबका दिल जीत चुके हैं। इन्हें भी ₹6 लाख वीकली सैलरी के तौर पर दिए जा रहे हैं। तान्या मित्तल। बिग बॉस के 19वें सीजन में अभी तक जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है वो हैं तान्या मित्तल।

अपने लैविश लाइफस्ट को लेकर तान्या ने कई ऐसी बातें बोली हैं जिन पर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। तान्या की फीस की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्रति हफ्ता करीब 3 से ₹ लाख मिल रहे हैं। बसीर अली रियलिटी शो का पुराना खिलाड़ी बसीर अली रोडीज और स्प्लिट्स वेला से पॉपुलर हुए अब बिग बॉस में कमाई भी कर रहे हैं। इन्हें भी 3 से ₹ लाख मिल रहे हैं। कुनिका सदानानंद सीनियर और दमदार अदाकारा कुनिका सदानानंद टीवी और फिल्मों में लंबे समय से एक्टिव रही हैं। अब वह बिग बॉस में जलवा बिखेर रही हैं। कुनिका की वीकली फीस 2 से ₹4 लाख के बीच बताई जा रही है।

मृदुल तिवारी ऑनलाइन दुनिया का चेहरा और सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी ने अपनी एक्टिंग से फैंस बनाए और अब शो में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। इनकी वीकली फीस है 4 से ₹6 लाख के बीच। जीशान कादरी। राइटर और एक्टर गैंग्स ऑफ वसीपुर से पहचान बनाने वाले जीशान कादरी अब बिग बॉस में नया रंग दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस की कैद में रहने के लिए जीशान को 2 से ₹5 लाख के बीच प्रति हफ्ता फीस दी जा रही है। तो देखा आपने यह थी पूरी लिस्ट।

साफ है इस बार भी बिग बॉस हाउस सिर्फ ड्रामे का नहीं बल्कि पैसों का भी खेल है। कौन जीतेगा ट्रॉफी, करोड़ों का इनाम, यह तो वक्त बताएगा लेकिन अभी तो सब अपनी मोटी सैलरी एंजॉय कर रहे हैं

Leave a Comment