बिग बॉस 19 का सस्पेंस अब खत्म हो गया है। बहुत सारे सेलिब्रिटीज का नाम लोग सुनते आ रहे थे कि फलाना जा रहा है कि धिमाका जा रहा है। लेकिन कल रात सबके चेहरे से पर्दा उठ गया। चलिए बताते हैं उन 17 कंटेस्टेंट का नाम जो बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं। पहली कंटेस्टेंट हैं 21 साल की टीवी एक्ट्रेस अशूर कौर।
दूसरे कंटेस्टेंट हैं टीवी एक्टर, राइटर और गैंग्स ऑफ वासेपुर के फेम जीशान कादरी। तीसरी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल बनी है जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर, मॉडल, एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर हैं। चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर बने हैं। छवीं कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं जो मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं। मिस डिडबा यूनिवर्स 2018 भी रह चुकी हैं। सातवें कंटेस्टेंट वसीर अली बने हैं जो टीवी एक्टर और मॉडल हैं। आठवें कंटेस्टेंट टीबी एक्टर अभिषेक बजाज बने हैं। नौवें कंटेस्टेंट टीवी एक्टर गौरव खन्ना बने हैं।
10वीं कंटेस्टेंट नतालिया पोलैंड बनी है जो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 11वें कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे बने हैं जो आरजे और स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। 12वीं कंटेस्टेंट फराना भट्ट बनी है जो एक एक्ट्रेस हैं और साथ ही पीस एक्टिविस्ट भी। 13वीं कंटेस्टेंट भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बनी है।
14वीं कंटेस्टेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानानंद बनी है। 15वें कंटेस्टेंट अमाल मलिक बने हैं जो अरमान मलिक के भाई हैं। और 16वें कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी बने हैं। जिन्होंने शहनाज ग के भाई शहबाज को वोट्स में हराया। वहीं 17वें कंटेस्टेंट शहबाज बादशाह बने हैं। उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है।
