एंट्री से पहले फेमस एक्ट्रेस का तलाक। स्टेज पर जाने से पहले छोड़ा बिग बॉस 19। कोर्ट में होना होगा पेश। शो को लगा बड़ा झटका। जी हां, बिग बॉस शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। शो में भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस हेड क्वार्टर पहुंच चुके हैं।
शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बहुत जल्द कंटेस्टेंट घर के अंदर एंट्री करने वाले हैं। लेकिन ऐन मौके पर टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने शो को बड़ा झटका दे दिया है। तलाक के चलते स्टेज पर आने से पहले ही एक्ट्रेस ने बिग बॉस 19 छोड़ दिया है। एक्ट्रेस इस सीजन का हिस्सा बनने वाली थी। वो अपनी एंट्री को लेकर बहुत एक्साइटेड थी। लेकिन कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने का आदेश दे दिया। तलाक की कारवाई की वजह से बीच में ही एक्ट्रेस को बिग बॉस छोड़ने का फैसला करना पड़ा।
दरअसल टीवी एक्ट्रेस हुनर अली और उनके एक्टर पति मयंक गांधी की शादी 9 साल बाद खत्म होने जा रही है। दोनों पति-पत्नी तलाक ले रहे हैं। हुनर अली ने कुछ समय तक स्प्लिट्स विला सीजन 7 के विनर मयंक गांधी को डेट किया और उसके बाद साल 2016 में दोनों ने सिख रीति-रिवाजों से शादी की थी। कुछ दिन से दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने अपने तलाक को बहुत पर्सनल रखा हुआ है।
