बॉलीवुड के महानायक की क्यों बढ़ी चिंता? बिग बे को सताने लगा किस अनहोनी का डर? रातोंरात अमिताभ के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी। ऐश्वर्या के ससुर की बातें सुन बैठा फैंस का दिल। 82 साल के अमिताभ को अंदर-अंदर क्या कर रहा है परेशान? अमिताभ बच्चन यह नाम ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों का एक ऐसा नाम है जो हर किसी के दिलों में बसा हुआ है। फिर चाहे वह कोई भी जनरेशन का ही क्यों ना हो।
बच्चे-बच्चे से लेकर बड़े बूढ़ों तक हर कोई बिग बी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करता है। तो वहीं बिग बी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते। एक्टर की 82 साल की उम्र में भी रौबदार पर्सनालिटी है। यूं तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर ही अपने वॉग्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कभी उनके वॉग्स लोगों को जीवन की सीख सिखाते हैं तो कभी उनके चाहने वालों को परेशानी में डाल देते हैं।
जी हां, एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले काफी वक्त से एक्टर की हेल्थ को लेकर शॉकिंग खबरें सामने आ रही थी। लेकिन हर बार उनका हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा इन खबरों को खारिज कर देता था। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। बिग बी के पोस्ट ने एक बार फिर से उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। सभी लोगों ने इस वॉग को पढ़ते ही कयास लगाने शुरू कर दिए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से बिग बी ने ऐसी बातें करनी शुरू कर दी। दरअसल अपने ब्लॉग पर इस सीन स्टार ने लिखा कि कैसे हर दिन एक नया सबक लेकर आता है जिसमें सादगी संतोष और यह एहसास शामिल है कि जीवन के अंतिम अध्याय में भौतिक संपदा का कोई मतलब नहीं रह जाता।
अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा हर दिन एक सीख जीवन और जीवन की सादगी की सीख संतुष्टि के दृष्टिकोण की सीख विलासिता और उच्च स्तरीय जीवन जीने के प्रति प्रतिकूल आक्रोश की सीख क्योंकि जीवन के अंत में कुछ भी आपके साथ नहीं जाता। आप जो कुछ पीछे छोड़ते हैं वो एक सीख है। एक सीख जो उस पीढ़ी को दी जाती है जिसे आप इस दुनिया में लाए हैं क्योंकि वह आपके जीवंत जीवन के सच्चे वाहक होंगे। उन्होंने ब्लॉग में आगे लिखा शो के मंच पर बिताए समय के दौरान जो प्यार उमड़ता है उससे मैं गौरवान्वित हूं क्योंकि यही सबसे सच्ची सीख है। एक ऐसी प्रेरणा का सच्चा दाता जिसका कोई विचारक दर्शिक भी जिक्र नहीं कर पाएगा।
इसे आजमाइए और इसके प्रति सजग रहे। आपके भीतर जो शक्ति है उससे बड़ी कोई शक्ति नहीं। अब फैंस ने भी अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए। सवाल उठने लगे कि 82 साल के आराध्या के दादू को किस बात का इतना खौफ सता रहा है कि उन्होंने अपने ब्लॉग में इतना कुछ लिख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा यह भी माना जा रहा है कि अंदर ही अंदर एक्टर को कुछ ना कुछ खाने लगा है। एक्टर की इस देर रात हुई पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। एक यूजर ने लिखा सर आप ऐसी बातें मत कीजिए। एक और शख्स ने लिखा सर शुभ शुभ बोलिए। आप ही ऐसे बोलेंगे तो आपके फैंस का क्या होगा? एक और ने लिखा ऐसी क्या बात है जो देर रात आपको सताने लगी है?
गौरतलब है कि बीते दिनों खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी थी कि कैसे उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी परेशानियां भी बढ़ने लगी। कई ऐसे काम हैं जिन्हें अब वह ठीक से नहीं कर पाते। उम्र का असर उनकी डेली एक्टिविटीज में दिखने लगा। हालांकि तब भी हर संडे बिग बी उतनी ही एनर्जी और उत्साह के साथ फैंस को संडे दर्शन देते हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह किस तरह से इन परेशानियों से बच रहे हैं।
वह अपना डेली रूटीन स्ट्रिक्टली फॉलो कर रहे हैं। वह दवाइयां समय पर ले रहे हैं और उसके बाद योगा, जिम में हल्का वर्कआउट भी करते हैं।
