ऐसा था अमिताभ और रेखा का रिश्ता, बीच में आने की कोशिश की तो रेखा ने ऐसे सिखाया सबक।

रेखा के लिए अमिताभ भगवान से कम नहीं थे। यह बात तो खुद रेखा अपने कई इंटरव्यूज में बोल चुकी है। लेकिन अगर किसी ने रेखा को अमिताभ से दूर करने की कोशिश की है तो रेखा ने उस शख्स को ही छोड़ दिया है। ऐसा ही एक किस्सा मैं आपको बताने जा रही हूं आज कब की और कैसे में। यह बात 80ज के आसपास की है। तब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें बहुत सुर्खियां बटोर रही थी। यही वो टाइम है जब एक्टर रंजीत ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था और उन्होंने एक कहानी लिखी थी। वो एक फिल्म बनाना चाहते थे बतौर डायरेक्टर वो इस फिल्म का हिस्सा थे। रंजीत ने अपनी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था लीड एक्टर के तौर पर धर्म जी को और लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने रेखा को कास्ट किया था। कास्टिंग हो चुकी थी। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी।

एक्टर्स को अपने साइनिंग अमाउंट भी मिल चुके थे। रंजीत अपनी फिल्म को लेकर काफी डेडिकेटेड थे और उन्होंने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी कि फिल्म के किस शेड्यूल की शूटिंग किस टाइम होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू होता है और जो पहला शेड्यूल था उसके शूट इवनिंग शिफ्ट्स में थे। रेखा और धर्मेंद्र दोनों शूट्स पर आते थे। लेकिन एक दिन रेखा ने रंजीत से फोन करके एक रिक्वेस्ट की।

रेखा ने रंजीत से कहा कि इवनिंग शिफ्ट को क्या मॉर्निंग में शिफ्ट किया जा सकता है? क्योंकि शाम का वक्त उन्हें अमिताभ के साथ गुजारना है। रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि रेखा की वो रिक्वेस्ट काफी पर्सनल थी और उस रिक्वेस्ट की वजह से बाकी सारे एक्टर्स और पूरी फिल्म का शेड्यूल गड़बड़ा सकता था।

इसीलिए मैं रेखा की वो रिक्वेस्ट मान नहीं पाया। अगले दिन रेखा ने मेरी फिल्म ही छोड़ दी और साइनिंग अमाउंट ही लौटा दिया। इसके बाद धर्मेंद्र भी दूसरी फिल्मों में बिजी हो गए तो मेरी यह फिल्म अटक ही गई। फाइनली रंजीत ने इस फिल्म में विनोद खन्ना, फरानाज़ और किमी काटकर को लिया और इस तरह से उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म कारनामा को कंप्लीट किया।

इस फिल्म को बनने में कई साल लग गए। 80 से उन्होंने इस फिल्म को बनाना शुरू किया था और ईयर 1990 में यह फिल्म रिलीज़ हो पाई थी। तो कुछ इस तरह से अमिताभ के लिए डेडिकेटेड रहती थी रेखा अपनी फिल्मों को तक वो ताक पर रखा करती थी सिर्फ और सिर्फ अमिताभ के लिए।

Leave a Comment