लात मारी बंदूकों से पीटा। जलसा में जश्न के बीच पैप्स संग मारपीट। फोटोग्राफर्स ने कर दिया था बच्चन परिवार को बैन। अमिताभ बच्चन को मांगनी पड़ी थी माफी। अभिषेक ऐश्वर्या पर आया था सारा इल्जाम। इस शख्स के खुलासे से हैरान हुए फैंस। बच्चन परिवार को सुनाई खरी-खोटी। साल नया है लेकिन यह कंट्रोवर्शियल किस्सा थोड़ा पुराना है। जिसका खुलासा हाल ही में हुआ। इस मारपीट वाले किस्से की जानकारी पता चलते ही फैंस के होश उड़ गए। जैसा कि सभी जानते हैं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी।
यह शादी उससाल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी। फैंस से लेकर मीडिया तक हर किसी की नजरें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पर टिकी हुई थी। मीडिया में किसी पब्लिकेशन ने ऐश्वर्या और अभिषेक को पावर कपल बताया तो किसी ने बॉलीवुड के हॉटेस्ट स्टार्स की शादी तक कहा। लेकिन क्या आप जानते हैं उस वक्त हर मीडिया चैनल और पब्लिकेशन के पास अभिषेक और ऐश्वर्या की सिर्फ एक ही तस्वीर थी। जिसे एक पैपराजी ने चुपके से खींचा था। लेकिन उस शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण सभी पैपराजी ने पूरी बच्चन फैमिली को बैन कर दिया था। जी हां, यहएकदम सच है। जिसका खुलासा हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने किया। उन्होंने उस वक्त इस शाही शादी को कवर किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में पापराजी के साथ भयंकर मारपीट हो गई थी। एक सीनियर जर्नलिस्ट ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया किस तरह पाप्स कई दिनों तक जलसा के बाहर बैठे रहे। इस उम्मीद में कि उन्हें कपल की एक फोटो मिल जाएगी। उन्होंने बताया हम अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के शूट के लिए करीब 3 दिन तक बच्चन परिवार के घर के बाहर खड़े रहे।
जब बारात आई तो हमें सेरेमनी की एक झलक भी नहींमिली। हालांकि पेपराजी वरिंदर चावला ने अभिषेक की दूल्हे और ऐश्वर्या की दुल्हन के रूप में तस्वीर खींच ली। लेकिन आपको बता दें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की उस तस्वीर को खींचने वाले वरिंदर चावला के लिए यह पल भारी कीमत लेकर आया। वरिंदर ने जर्नलिस्ट के साथ उस वक्त हुई मारपीट की घटना को साझा किया था। जर्नलिस्ट ने बताया वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ बदसलूकी की। हमें पीटा गया। यह अमर सिंह की सिक्योरिटी थी। उन्होंने हमें लात मारी और यहां तक कि अपनी बंदूकों से भी मारा। उस घटना के बाद फोटोग्राफर ने बच्चन परिवार को सभी पब्लिकइवेंट्स में कवर करने से बैन लगा दिया। जर्नलिस्ट ने बताया कि जब भी बच्चन साहब किसी कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते तो हर फोटोग्राफर अपना कैमरा ऊपर की ओर करके फोटो खींचने से इंकार कर देता था।
कुछ इवेंट्स में ऐसा होने के बाद परिवार को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। आखिरकार अमिताभ बच्चन ने मैरिएट होटल में पैप्स और मीडिया कर्मियों को बुलाया और व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और माफी मांगी।
तब जाकर मीडिया ने बैन हटाया और अब प्रेजेंट की बात करें तो हाल ही में जया बच्चन ने भी पैप्स को गंदे कपड़े और घर में घुस जाने वाले चूहे तक कहदिया था। जिसके चलते 2025 में भी बच्चन परिवार को पैप्स का गुस्सा झेलना पड़ा। हालांकि इस बार मीडिया ने बच्चन परिवार को बैन नहीं किया।
