धर्मेंद्र के निधन से टूटे अमिताभ ,निधन के 5 दिन बयां किया दर्द,ट्वीट ने मचाई सनसनी।

जय वीरू की टूटी 50 साल की जोड़ी। धर्मेंद्र के जाने से अकेले पड़े अमिताभ। पल-पल जय को सता रही है अपनी वीरू की याद। अंदर ही अंदर खाए जा रहा है अकेलापन। 5 दिन बाद फिर छलका बिग बी का दर्द। रातोंरात किया ऐसा ट्वीट कि फैंस भी हो गए हैरान। लोगों को सताई ऐश्वर्या के ससुर की चिंता।

24 नवंबर 2025 एक ऐसा दिन जो देश भर में सभी के लिए मनहूस साबित हुआ। इसी दिन हम सभी के चहेते और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सूनापन छा गया है।

देओल परिवार भी दुख के उस अंधेरे में डूब गया। जहां धर्मेंद्र की अनगिनत यादें ही एकमात्र सहारा बनकर रह गई है। लेकिन धर्मेंद्र के निधन का सबसे गहरा दर्द उनके जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन को लगा। शोले के जय यानी अमिताभ बच्चन के लिए भी यह खबर किसी दिल चीर देने वाली गम से कम नहीं है। वीरू के चले जाने की खबर जैसे ही बिग बी तक पहुंची, उनके अंदर की भावनाएं टूट कर बाहर आ गई। अमिताभ के लिए यह सिर्फ किसी सह कलाकार का जाना नहीं था।

बल्कि अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक को खो देने का दुख था। किसी ने नहीं सोचा था कि जय और वीरू की सालों की जोड़ी इस तरह टूट जाएगी। जैसे ही अमिताभ को धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने की खबर मिली तो वह फौरन सब कुछ छोड़छाड़ कर खुद गाड़ी चलाकर उनका पता करने उनके घर पहुंचे थे। उस वक्त उनका चेहरा ही बता रहा था कि वह क्या महसूस कर रहे हैं। धर्मेंद्र की हालत देख जो बेचैनी उनके मन में उठी वह अब तक कम नहीं हुई। अपने जिगरी यार को खोने का दर्द भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इन सभी चीजों ने झकझोर कर रख दिया है। धर्मेंद्र के निधन के 5 दिन बाद फिर उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया है। अमिताभ ने एक्स पर एक छोटा सा लेकिन बहुत भारी शब्दों वाला पोस्ट किया।

इन शब्दों में उनका टूटता मन और लगातार हो रहे नुकसान का दर्द साफ झलकता है। बिग बी के इस पोस्ट को जब तक फैंस समझ पाते उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिया और उसमें भी वह भावुक नजर आए। बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंस भी चिंता में आ गए हैं। बिग बी ने अपने वॉग में दर्द जाहिर करते हुए लिखा बीते दिनों की यादें और एहसास अभी भी ताजा है। मन और शरीर बिल्कुल भी काम नहीं करना चाह रहा। लेकिन वो कहते हैं कि शो चलता रहना चाहिए। जिसने भी यह कहा हो उसका इरादा अच्छा और कुछ सकारात्मक रहा होगा।

लेकिन जिन लोगों पर बीत रही है जो उस दुख का दंश झेलते हैं वो अभी भी छन कर आना बाकी है। केबीसी की टीम दिनभर के काम के बाद मुझे अपने साथ लंच पर ले गई। एक बढ़िया साउथ इंडियन जगह, स्वादिष्ट खाना और संगति।

लेकिन दिल शोक में डूबा हुआ है। और भी ज्यादा इसलिए क्योंकि उनमें से किसी को नहीं पता था कि बाबूजी की बर्थ एनिवर्सरी है। खास बात यह है कि जिस दिन धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी गई उसी दिन अमिताभ के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की जन्मतिथि भी थी। यह दोहरी चोट अमिताभ के लिए संभालना बेहद मुश्किल रहा और इस बात का दर्द उनके ब्लॉग में साफ-साफ जाहिर हो रहा है।

Leave a Comment