ये लड़की प्लेन में होती तो नही होता अहमदाबाद विमान हादसा, जानिए क्या है वजह।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत भूमि चौहान पर बिल्कुल सटीक बैठती है। भूमि अपने पति से मिलने के लिए लंदन के बिस्तिल जाने वाली थी।

लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें बोर्डिंग नहीं मिली। काफी देर तक वो सदमे में रही। चौहान ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट लेट होने के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई थी। भूमि ने बताया कि जब वो दुखी होकर एयरपोर्ट से एग्जिट गेट पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट को उन्होंने मिस किया है वो क्रैश हो गया।.

तो फर्स्ट ऑफ ऑल तो मतलब ऐसी हालत ही नहीं थी कि मैं कुछ सोच सकूं। मुझे ऐसा ही फील हुआ कि मेरे माताजी और जो गणपति बाप्पा हमारे भगवान है उनकी वजह से मैं तो बच गई लेकिन ये जो भी इंसिडेंट हुआ है.

वो बहुत ही स्पीचलेस है तो वो जो 241 जो लाइव गई है तो मैं मतलब शायद अगर मेरा इतना नसीब अच्छा होता तो मैं उस फ्लाइट में होती तो मेरी वजह से सब लोग भी बच सकते थे.ऐसा अभी मैं सोच रही हूं तो फिर मैं ऐसा फील करती कि आई एम द लकीस्ट गर्ल बट जो भी बहुत खराब है

Leave a Comment